Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बदायूं: BJP विधायक के भाई ने पत्रकार की जमीन पर कराया जबरन कब्जा, पत्रकार ने लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट – अमित राघव

बदायूं: मूसाझाग गाँव के पत्रकार संजीव पटेल ने बीजेपी विधायक हरीश शाक्य के भाई पर उनकी जमीं पर कब्ज़ा कराने के आरोप लगाए हैं इसको लेकर पत्रकार ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। वादी संजीव पटेल का कहना है कि उसके गांव में एक खेत का गाटा संख्या 180 है जिसकी पैमाइश के लिए 29 मई को चकमार्ग 180 को कब्जा मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी शिकायत संख्या 400149240014837 है। तब तहसीलदार सदर के द्वारा एक राजस्व टीम गठित की गई थी जिस पर राजस्व टीम ने चकमार्ग संख्या 180 की विधि पूर्वक पुलिस बल के साथ दोनों पक्षों की सहमति से पैमाइश की थी। उसके बाद प्रार्थी ने अपनी जमीन गाटा संख्या 183 पर सीमेंट के पिलर लगा दिए थे जिसकी आख्या रिपोर्ट भी तहसीलदार के द्वारा जिला अधिकारी को भेजी गई जो पोर्टल पर अपलोड है। (BJP MLA’s brother forcibly encroached upon journalist’s land)

संजीव पटेल ने आगे बताया की तभी गाटा संख्या 178 व 179 के सह खातेदार हीरालाल, ऋषिदेव, दुर्विजय, रामेश्वर व इनके परिवार के जसवंत, सोबरन, परवीन, सोमू, राजीव, सतीश, रत्नपाल, जितेंद्र, पुष्पेंद्र, अर्जुन, ब्रजेश,आदि ने हाथों में लाठी डंडे लेकर जबरन गाली गलौच करते हुए सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर दिनांक 6 अगस्त को विधायक के भाई के इशारे पर राजस्व टीम भेजकर प्रार्थी के खेत गाटा संख्या 183 पर पुलिस बल के साथ पिलर उखड़वाकर उसकी जमीन पर कब्जा करा दिया। (BJP MLA’s brother forcibly encroached upon journalist’s land)
पत्रकार संजीव पटेल ने पत्रकार संगठन राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के दर्जनों पत्रकारों के साथ जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की है वहीं पत्रकारों ने जल्द समस्या का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें: सुशील गौतम बने आजाद समाज पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य

यह भी पढ़ें: सपा मीटिंग में दलित समाज के पूर्व विधायक का अपमान, बैठने को मिली प्लास्टिक की कुर्सी

यह भी पढ़ें: बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा माता रमाबाई व संत गाडगे महाराज की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई


 

Related Articles

Recent