हरियाणा के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने आगामी लोकसभा चुनाव के समीकरणों को लेकर इंडस न्यूज टीवी से बातचीत में कहा कि ईवीएम बहुत बड़ी बाधा है लोकतंत्र के लिए, आज इसी वजह से लोकतंत्र ‘टू द पीपुल’ की जगह ‘टॉय द पीपुल’ हो गया है(Strategy of Rajkumar Saini)
ईवीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ईवीएम एक मशीन है, जिसको जिस प्रकार से सेट कर दिया जाये तो परिणाम उसके ही हिसाब से आएंगे। सुनिए, इंडस न्यूज टीवी के दिल्ली एनसीआर संवाददाता विवेंद्र सिंह कुशवाहा के साथ साक्षात्कार में उन्होंने क्या कहा। (Strategy of Rajkumar Saini)
(Read Description In English)
Former Minister of Haryana and former Ministerial Prince Communist while talking to Indus News TV regarding PIP said that it is a big obstacle for democracy, today due to this reason democracy has become ‘Toy de Pull’ instead of ‘To the People’.
Taking aim at EVM, he said that EVM is a machine, whichever way it is set, the results will come accordingly. Listen, what he said in an interview with Indus News TV’s Delhi NCR correspondent Vivendra Singh Kushwaha.