Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

BMP के अध्यक्ष प्रवेंद्र प्रताप ने बताया कैसे हुआ दमन

ईवीएम के विरोध में 22 फरवरी को दिल्ली में हुए प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस ने रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों की तादात और तेवर के आगे उनके पसीने छूट गए(Pravendra Pratap repression happened)

प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर थानों में भेजा तो उन्होंने वहां भी ईवीएम के खिलाफ सभा शुरू कर दी। ईवीएम के विरोध में कई छोटे बड़े संगठनो ने कई बड़े शहरों में प्रदर्शन भी किया साथ ही जनता ने भी बहुत भारी मात्रा में पहुंच कर प्रदर्शन में सहयोग किया।(Pravendra Pratap repression happened)

इससे यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है की ईवीएम एक बहुत ही बड़ा अवरोध है।लगभग आठ घंटे की खींचतान के बाद प्रदर्शनकारियों को रिहा किया गया। प्रदर्शन के दौरान क्या क्या हुआ, बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेंद्र प्रताप सिंह की जुबानी सुनिए(Pravendra Pratap repression happened)

(Read Description In English)

Delhi Police tried its best to stop the protest against EVMs in Delhi on 22nd February, but they lost their temper in front of the number and attitude of the protesters. When the protesters were detained and sent to the police stations, they started meetings against EVMs there too Many small and big organizations demonstrated against EVMs in many big cities and the public also came in large numbers and supported the protest. From this, it can be clearly said that EVMs are a huge hindrance.Approximately The protesters were released after an eight-hour standoff. What happened during the protest, listen to Bahujan Mukti Party National President Pravendra Pratap Singh.


यह भी पढ़ें: ईवीएम के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने को संगठित की जा रही पांतें

यह भी पढ़ें: बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा माता रमाबाई व संत गाडगे महाराज की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई

यह भी पढ़ें: Live Update: EVM के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन

Related Articles

Recent