Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

मिर्ज़ापुर: ब्राह्मण युवक ने की 10 वर्षीय दलित बालक की नृशंस हत्या

मिर्ज़ापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के बजहा गांव में ब्राह्मण युवक के द्वारा एक 10 वर्षीय दलित बालक की गला रेतकर निर्शंस हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं आरोपी हिमांशु उपाध्याय ने बालक का गला रेतकर जमीन के अंदर गढ्ढा खोदकर शव को गाढ़ दिया। बजहा दलित बस्ती के आशु पुत्र सचानू (10 वर्ष) शाम चार बजे बकरी चराने निकाला था। देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लोगों ने बताया कि आशु गांव के पीछे बरम बाबा मंदिर के पास गैस एजेंसी के बगल में बकरी चरा रहा था। (Brahmin murdered Dalit boy)
परिजन खोजते हुए जब 10 बजे रात वहां पहुंचे तो देखा कि एक गढ्ढे में बच्चे को मिट्टी से ढका गया है ऊपर से बबूल के पेड़ का छोटा झाड़ डाल दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कछवा स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसको लेकर परिजनों सहित ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर तीन घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। सुबह लगभग चार बजे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के समझाने पर परिजनों ने शव को पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा।
घटना का कारण ये पता चला कि सुबह में खेल-खेल में ही बच्चे ने आरोपी हिमांशु उपाध्याय के ऊपर ईंट मार, जिससे आक्रोशित होकर हिमांशु उपाध्याय ने इस घटना को अंजाम दिया। थाना कछवां पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आलाकत्ल बरामद किया गया। (Brahmin murdered Dalit boy)

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने झारखंड को बताया ‘तीर्थस्थल’, किसानों की आय बढ़ाने पर दिया जोर

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदेश, जेएसएससी परीक्षा में पेपर लीक हुआ तो सीधे भेज देंगें जेल

यह भी पढ़ें: वामन मेश्राम ने राम जन्मभूमि अयोध्या को लेकर कर दिया बड़ा दावा


 


 

Related Articles

Recent