Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

बरेली:राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के आयोजित होंगे शिविर

रिपोर्ट: श्रीपाल सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, बरेली मंडल

बरेली: 11 फरवरी जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अवगत कराया है, कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत जनलाभार्थियों की संख्या व विविध समस्याओं को स्थानीय स्तर पर यथासंभव-यथास्थान पर निराकरण हेतु विभाग द्वारा विकासखण्ड के मुख्यालयों पर दिनांक 12 फरवरी से 05 मार्च 2025 तक प्रातः 11.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक कैम्प/शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 

उक्त के अन्तर्गत 12 फरवरी को विकास खण्ड परिसर फरीदपुर, 13 फरवरी को विकास खण्ड परिसर भुता, 14 फरवरी को विकास खण्ड परिसर बिथरीचैनपुर, 17 फरवरी को विकास खण्ड परिसर क्यारा, 18 फरवरी को विकास खण्ड परिसर आलमपुर जाफराबाद, 19 फरवरी को विकास खण्ड परिसर रामनगर, 20 फरवरी को विकास खण्ड परिसर मझगवां, 21 फरवरी को विकास खण्ड परिसर मीरगंज, 24 फरवरी को विकास खण्ड परिसर फतेहगंज प0, 25 फरवरी को विकास खण्ड परिसर भोजीपुरा, 27 फरवरी को विकास खण्ड परिसर शेरगढ़, 28 फरवरी को विकास खण्ड परिसर बहेड़ी, 03 मार्च को विकास खण्ड परिसर रिछा, 04 मार्च को विकास खण्ड परिसर नवाबगंज एवं 05 मार्च को विकास खण्ड परिसर भदपुरा में शिविर आयोजित किये जायेगें।

Related Articles

Recent