कथित हिंदू धर्म में जातिगत भेदभाव के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप में मुसलमान भी इस भेदभाव को पूरी तरह अपनाए हुए हैंं। बल्कि जातिगत भेदभाव को कई इस्लामिक विद्वानों ने अपनी किताबों में लिखकर मान्यता दे दी है, जिससे उसको प्रैक्टिस में भी अपना लिया गया है। इस मामले पर प्रोफेसर मसऊद आलम फलाही ने गहराई से अध्ययन करके किताब ‘जात पात और मुसलमान’ लिखी है, जो उर्दू भाषा में है और जल्द हिंदी में भी आने वाली है। (casteism among muslims)
ये भी देखें: इन मुसलमानों का कौन अपना
इस किताब में तथ्यों के साथ बताया गया है कि कैसे मुसलमानों में जातिवाद को खतरनाक तरीके से बैठाया गया है। इस वीडियो में प्रोफेसर मसऊद आलम फलाही खुद बता रहे हैं इस बारे में। दर्शकों से हमारी अपील है कि पूरी वीडियो को गौर से सुनकर कमेंट जरूर करें और चैनल को सब्सक्राइब करने के साथ ही वीडियो को शेयर करें। (casteism among muslims)