Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

‘आदिवासी हूं तो मेरी छवि धूमिल करेंगे’: सीएम हेमंत सोरेन ने भेजा ईडी को जवाब

डॉ सोमनाथ आर्य, सह-संपादक, Indus News TV


रांची। ईडी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सवालिया लहजे में जबाब भेजा है। मुख्यमंत्री ने ईडी को भेजे गए पत्र में यह साफ़ कहा है यह पूरा देश जान चूका है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है। अगर यह राजनीति से प्रेरित नहीं है तो ईडी के अधिकारी बतायें कि मुझसे पहले मुझे मिलने वाले समन की जानकारी मीडिया को कैसे हो जाती है, इसके पीछे कौन है नकाबपोश ? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मैं इस स्टेट का चीफ मिनिस्टर हूं। मुझे यह जानने का हक देश का संविधान देता है कि आखिर एजेंसी उन्हें किसलिए बुला रही है? आदिवासी हूँ तो मेरी छवि धूमिल करेंगें , यह बताना होगा कि मीडिया ट्रायल कर उन्हें क्यों अपमानित करवाया गया है। (CM Hemant Soren sent reply to ED)

गौरतलब है कि ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दो दिन का समय दिया था और कहा था कि वह खुद ही जगह तय करें जहां ईडी के अधिकारी जाकर उनसे पूछताछ कर लें। दो दिन खत्म होने के बाद सीएम ने ईडी अधिकारियों को कोई जगह तो नहीं बताई लेकिन उन्होंने हर बार की तरह एक पत्र अपने दूत से ईडी दफ्तर भिजवा दिया है। जिसमें लिखा है कि वह जांच में एजेंसी का सहयोग करेंगे लेकिन पहले उन्हें स्पष्ट किया जाए कि आखिर एजेंसी उन्हें किसलिए बुला रही है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मुझसे पहले समन की जानकारी मीडिया को हो जाती है। इस कारण से उनको मीडिया ट्रायल का फेस करना पड़ रहा है। (CM Hemant Soren sent reply to ED)

छवि धूमिल करने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक सीएम ने पत्र में लिखा है कि इडी उन्हें बार-बार समन कर रही है, जबकि उन्होंने सभी मामलों में अपना पक्ष स्पष्ट रूप से पहले ही रख दिया है। इसके साथ ही लिखा है कि एजेंसी का समन राजनीति से प्रेरित है और बार-बार समन भेजकर उनकी छवि धूमिल की जा रही है। सीएम ने ईडी से यह आग्रह है कि ईडी उनके खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई न करे।

नया समन का कोई मतलब नहीं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजे अपने पत्र में एजेंसी पर कई आरोप लगा दिए हैं। ईडी सूत्रों के अनुसार सातवें समन के जवाब में भेजे गए अपने पत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है कि बेवजह उनको लेकर एजेंसी मीडिया ट्रायल करवा रही है। ईडी का लगातार समन भेजना कहीं से भी उचित नहीं है। सीएम ने यह भी लिखा है कि वे ईडी के सारे सवालों का जबाब दे चुके हैं, ऐसे में नया समन भेजने का कोई मतलब नहीं है। (CM Hemant Soren sent reply to ED)


यह भी पढ़ें: पहाड़ी की ऊंची चोटी पर नागवंशियों के निशान


यह भी पढ़ें: दुनिया की निगाहों से दूर प्राचीन धम्म स्थल की खोज


 

Related Articles

Recent