निकाय चुनाव में जड़ें जमाएगी कांग्रेस, यह है प्लान
बरेली में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी तौकीर आलम,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने आज चौपला रोड स्थित रोटरी भवन में बरेली मंडल के बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली के जिला एवं शहर अध्यक्षों के साथ साथ साथ संबंधित शहरों के प्रदेश प्रभारियों की बैठक ली। (Congress will set roots)
जिसमें जिला अध्यक्ष पीलीभीत हरप्रीत सिंह चबाब, महानगर अध्यक्ष अभिनय गुप्ता गोल्डी, बदायूं ज़िला अध्यक्ष ओमकार सिंह, महानगर अध्यक्ष इसरार अहमद, शाहजहांपुर ज़िला अध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता, महानगर अध्यक्ष पवन सिंह, प्रदेश सचिव अजय सारस्वत सोनी, प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार, प्रदेश महासचिव अरशद अली गुड्डू उपस्थित रहे।
उसके बाद जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों, ए आई सी यू सदस्यों, पी सी सी सदस्यों, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के प्रभारी तौकीर आलम ने कहा कांग्रेस पार्टी नगर निकाय चुनावों को बहुत ही गंभीरता से ले रही है इस समय बदलाव की लहर चल रही है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से पूरे देश में लोगों के अंदर एक उत्साह है। (Congress will set roots)

बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं और उसकी नीतियों की सराहना कर रहे इस नगर निकाय चुनावों में हमें साफ सुथरी छवि संघर्षशील और कांग्रेस के पुराने साथियों पर भरोसा जताते हुए उनको चुनाव लडाना है साथ ही दूसरे दलों से आ रहे लोगों पर भी भरोसा करना है उनको भी लड़ाना है 5 दिसम्बर से 20 दिसम्बर के बीच जिला स्तरीय यात्रा भी होगी जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बृजलाल खाबरी जी भी शामिल होंगे। (Congress will set roots)
प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो कहा वह करा चाहे किसानों को लेकर कही गई बात हो ,चाहे युवाओं को लेकर नौकरियां देने की बात हो, मध्यवर्ग को सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात हो, गरीबों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात हो, हर बात पर कांग्रेस पार्टी खरी उतरी उसने ना तो कभी झूठे वादे किए ना लोगों को सपने दिखाए आज इस बात को लोग समझ रहे हैं और कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं इस नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी चौकाने वाला प्रदर्शन करेंगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से आज पूरे देश में माहौल बदल रहा है अब तक लोग दूसरे के मन की बात सुना करते थे लेकिन आज माननीय राहुल गांधी जी ने उनको भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से एक ऐसा मंच दिया कि वह लोग अपने मन की बात कह रहे हैं और कांग्रेस पार्टी उनके मन की बात को सुन रही है इस यात्रा का प्रभाव आगामी होने वाले हर चुनावों में दिखाई देगा ।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा की पूरे जिले में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं सभी आवेदक प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं यह चुनाव एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा आज लोग छोटी-छोटी समस्याओं से जूझ रहे हैं पूरे जिले और शहर में बदहाल स्थिति है लोगों के अंदर आक्रोश है जो आगामी नगर निकाय चुनावों में दिखाई देगा । (Congress will set roots)
उपस्थित कांग्रेस जनों में प्रदेश प्रवक्ता डॉ के0 बी0 त्रिपाठी , जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, सुरेन्द्र पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, जिला महासचिव जिया उर रहमान, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, कमरुद्दीन सैफी, पाकिजा खान, रियाजुल परधान, कासिम कश्मीरी, उस्मान खान, योगेश जौहरी, अलाउददीन अंसारी, ईदुल हसन अंसारी, निशाकत अल्वी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे। (Congress will set roots)