बरेली: महाबोधि महाबिहार मुक्ति के लिए आज बरेली में बहुत बड़ा विशाल जन सैलाब देखने को मिला जिसमें बहुत सारे संगठन के लोग रोड पर उतर आए जिसतरह से महाबोधि महाविहार में ब्राह्मणों के कब्जे को लेकर पूरी दुनिया में आंदोलन चल रहा हैं उसी मुद्दे को लेकर आज बरेली में ओबीसी, एससी, एसटी समाज के लाखों लोग रोड पर उतरे और धरना प्रदर्शन किया जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और डीएम को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की लोगो ने कहा कि बोधगया महाबोधि विहार जो बुद्ध की धरती है वहां से ब्राह्मणों का कब्जा समय से हटाया जाए अगर कब्जा नहीं हटा तो लोग रोड पर उतरेंगे और आमरण अनशन लगातार रहेगा।
इस आंदोलन में बड़ी संख्या में कई संगठनों जिसमें भारतीय बौद्ध महासभा, प्रबुद्ध महिला समिति, भीम आर्मी, मौर्य महासभा, जाटव महासभा, मौर्य परिषद, प्रजापति महासभा, कुर्मी महासभा, पिछड़ा वर्ग महासंघ, यादव महासभा, बुद्धिस्ट सोसायटी, कश्यप महासभा, आरक्षण संघर्ष समिति एवं पिछड़े, दलित, आदिवासी वर्ग के सैकड़ों संगठन शामिल हुए।