Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बिल्सी: राजूदास को जेल भेजने मांग, टिंकू शाक्य के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने दिया SDM को ज्ञापन

बिल्सी, 22 जनवरी 2025: सपा संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर महंत राजू दास द्वारा की गई टिप्पणी प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। इस प्रकरण को लेकर आज उपजिलाधिकारी बिल्सी रिपुदमन सिंह को चन्द्र शेखर उर्फ टिंकू शाक्य की अगुयाई में एक सामूहिक ज्ञापन सौंपा। (SP workers gave memorandum to SDM)
रोजगार सेवक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति अस्थाई स्थापित की गई है, जो आकर्षण का केंद्र बन गई है। सपा समर्थक और श्रद्धालु मूर्ति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। महंत राजूदास स्वामी द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर नेता जी की प्रतिमा पर पेशाब करने के लिए लोगों को उकसाया जा रहा है जो निंदनीय है। देश के नेता रहे मुलायम सिंह यादव के बारे महंत द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करना सिर्फ नेता जी के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के गरीब, किसान, बेसहारा, मजलूमों व महापुरुषों का अपमान करने जैसा है।


इस घटना से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। इसी के चलते कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से राजूदास के खिलाफ कड़ी कारवाही कर उसको गिरफ्तार करने की मांग की है। इस दौरान चेतन यादव, सोनू यादव, मुशाहिद मलिक, देवेंद्र सागर, मंजू यादव, गंगा सहाय मौर्य, आयुष कुणाल, शाकिर, गौरी, संतोष राजपूत, रफीक, मंत्री गोविंद शर्मा, रविंद देवसिंह, हरिकेश प्रेम सिंह के साथ दर्जन लोग मौजूद रहे। (SP workers gave memorandum to SDM)

यह भी पढ़ें: बरेली:रिश्तेदार का अपहरण कर मांगी 15 लाख फिरौती।

यह भी पढ़ें: अधिवक्ता के घर में घुसकर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार


Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent