Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

Ambedkar Jayanti समारोह में भागलपुर के डीएम ने बाबा साहब के बारे में कह दी ऐसी बात

भागलपुर जिला के एससी एसटी कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित समारोह में भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने कहा, बाबासाहेब अंबेडकर ने सामाजिक व्यवस्था पर चोट की, जिससे महिलाओं को हर क्षेत्र में अधिकार मिला। (Ambedkar Jayanti celebrations)

आज बिहार सरकार बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा को आत्मसात कर महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। जिस समय पूरी दुनिया में महिलाओं के उत्थान के लिए कानून बनाए जा रहे थे उस समय बाबा साहब अंबेडकर ने भारत के संदर्भ में महिलाओं की उन्नति के ख्वाब को भारत के संविधान में जोड़ा।

लिंग के आधार पर भेदभाव को बाबा साहब ने बड़ी शिद्दत के साथ महसूस किया। यही वजह है कि संविधान में दूरदृष्टि की बदौलत आज भारत की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर न केवल युगपुरुष थे, बल्कि उनकी विचारधारा पर आज लगातार रिसर्च हो रहा है। दुनिया के कई मुल्कों में उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए रिसर्च सामने आ रहे हैं। हाल के दिनों में बाबा साहेब अंबेडकर पर दो रिसर्च प्रकाशित हुए हैं। (Ambedkar Jayanti celebrations)

बाबा साहब अंबेडकर के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज पूरे देश में चाहे वह कोई भी राज्य हो, बाबा साहब का संविधान उसे दिशा देता है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि बाबा साहब ने समग्र राष्ट्र की परिकल्पना को बहुआयामी सोच के साथ संविधान में प्रस्तुत किया।

”जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब ने जो बातें कहीं वह वक्त के अनुकूल हैं, भले ही उसे समझने में हमें कुछ विलंब हो। वो बातें आज भी सच हैं। ”

जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए, यही संविधान और बाबा साहब के प्रति हमारा सम्मान होगा। (Ambedkar Jayanti celebrations)

समारोह को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त योगेश सागर ने कहा कि भारतीय संविधान की मूल आत्मा जनहित में है। सभी नागरिकों को समान अधिकार मिले इसके लिए बाबा साहब अंबेडकर ने कठिन संघर्ष किया। बाबा साहब केवल दलितों के मसीहा नहीं थे, समग्र शोषित वंचित समाज के लिए उन्होंने सोचा। भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हो या ट्रेड यूनियन एक्ट की स्थापना, यह उनकी इसी सोच का नतीजा हैं।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर विरेंद्र कुमार ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने समाज के हर वर्ग के उत्थान की परिकल्पना की है। समाज का कोई तबका या वर्ग अगर इससे अछूता है तो हमें उनके संकल्प को आगे बढ़ाना ही होगा। उन्होंने बहुजन समाज को पे बैक टू सोसायटी का नारा देकर साझी उन्नति का संदेश दिया। (Ambedkar Jayanti celebrations)

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर विलक्षण रविदास ने कहा कि यह कार्यक्रम दरअसल संविधान की रक्षा का संकल्प भी है। जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार हो रहा है, भारत के हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह न केवल भारत के संविधान की रक्षा करें बल्कि उनके मूल्यों की रक्षा के लिए भी कटिबद्ध रहे।


यह भी पढ़ें: ट्रांसवर्स माईलाइटिस के पीड़ित करीना का अब इलाज करा रही झारखंड सरकार


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं।)

Related Articles

Recent