Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

तिरुपति इस्टेट कॉलोनी में मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती

तिरुपति इस्टेट कॉलोनी बरेली में डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री निर्मल सक्सेना जी ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. आंबेडकर के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला (Dr. Ambedkar Birth Anniversary Celebrated)

कार्यक्रम में वक्तागणों में पूनम कुमारी ने महिलाओं के उत्थान पर प्रकाश डाला और उनके अधिकारों पर चर्चा की। उन्होंने डॉ. आंबेडकर के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी भी समाज की प्रगति का मापन उस समाज में महिलाओं की प्रगति से किया जा सकता है (Dr. Ambedkar Birth Anniversary Celebrated)

कार्यक्रम के दौरान के. पी. सिंह सिद्धार्थ ने भारतीय संविधान पर विश्लेषण कर संक्षिप्त रूप में प्रकाश डाला वही कार्यक्रम में दुर्वेश कुमार गौतम ने बहुत ही अहम बिन्दु “”प्रोब्लम ऑफ रूपी”” (रुपये की समस्या) पर आधारित मौद्रिक नीति, औधोगीकरण, विनिमय एवं RBI की स्थापना पर संक्षिप्त विश्लेषण किया, आगामी वक्ता धर्मवीर सिंह ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तार से चर्चा की, सुल्तान सिंह ने बाबा साहेब के प्रारंभिक जीवन उनके सामाजिक क्षेत्र से जुड़े बिंदुओं पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में बरिष्ठ आदरणीय रामाशंकर जी ने बाबा साहेब के मूल बिन्दु शिक्षा पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान शुभि गोस्वामी ने डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के समानता न्याय एवं स्वतंत्रता पर विस्तार से चर्चा कीl


कार्यक्रम में के. पी. सिंह, सिद्धार्थ दुर्वेश कुमार गौतम, धर्मवीर सिंह, सुल्तान सिंह, गजेंद्र प्रताप सिंह, प्रेमशंकर यादव, निर्मल सक्सेना, पी. एस.अधिकारी, रोहित गोस्वामी, राजेश सिंह, प्रवीन सक्सेना, सुनील कुमार, अनुराग श्रीवास्तव, ज्ञानसिंह यादव, अजीत कुमार, उर्मिलेश कुमार, अमित भारती बारातघर के मालिक रमेश वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे (Dr. Ambedkar Birth Anniversary Celebrated)


यह भी पढ़ें: सेटेलाइट चौराहे का नाम अम्बेडकर चौराहा रखने की मांग

यह भी पढ़ें: बरेली: जनपद में थानों के मूल्याकंन प्रणाली में क्षेत्र में उत्तरी क्षेत्र प्रथम स्थान पर

यह भी पढ़ें: विश्वविजेता सम्राट अशोक महान की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई, जिले की सभी विधानसभाओं में हुए आयोजन

Related Articles

Recent