Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली: घर में घुसकर जान से मारने की धमकी थाने में नहीं लिखी रिपोर्ट

बरेली:नजमा पत्नी शहिद उल्ला खान निवासी  कुतुबखाना जाभी मस्जिद के पास लगभग 40 वर्षों से किराए पर है। और उस दुकान मालिक ने दिनांक 16.01.2024 को बिना नोटिस दिये शान हुसैन पुत्र राशीद हुसैन निवासी ब्रहमपुरा इकबाल पैलेस के पास थाना-प्रेमनगर को बेच इन्हीं सब के चलते शान हुसैन और नजमा पत्नी शहीद उल्ला खान का उक्त दुकान का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। दिनांक 14.02.2025 को लगभग 03:30 बजे दिन में शान हुसैन व उसके साथ चार अज्ञात लोग नजमा के घर में घुस आये जिनको नजमा शक्ल देखकर पहचान कर सकती हैं।

शान हुसैन के हाथ में तमंचा था तथा अज्ञात लोगों के पास धारदार हथियार थे, घर में घुसते ही मां-बहन की गन्दी गन्दी गालिंया देने लगे और नजमा के कनपट्टे पर तमंचा रखकर कहा सालों  दुकान खाली कर दो नहीं तो तुझे जान से मार देगें। नजमा  ने कहा मै दुकान खाली नहीं करूंगी मैं 40 साल से दुकान पर किराये पर रह रही हूँ मेरी रोजी-रोटी है शान हुसैन सबकी ओर तमंचा तानते हुये तथा धमकी देते हुये यह कहते हुये कि आज तो तू बच गयी फिर तुझे उठाकर ले जाकर जान से मार देगें। अगर तूने 8-10 दिन में दुकान खाली नहीं की कहते हुये वहां से भाग गये। नजमा तथा उसके परिवार को उक्त लोगो से जान माल का खतरा है नजमा ने किला थाना में प्रार्थना पत्र दिया, उसकी कोई रिपोर्ट नही लिखी गयी। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मदद को गुहार लगाई है।

Related Articles

Recent