स्मार्ट साधनों की हर घर में मौजूदगी और उनके बारे में समझ की कमी से लोग मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। ऐसी सी वजह से एक दर्दनाक हादसे से लोग दहल उठे हैं। सोलर पैनल के डायरेक्ट करंट से मोबाइल चार्ज करने से उसकी बैटरी फट गई। इस धमाके की चपेट आकर आठ माह की गंभीर रूप से झुलस गई। उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सोमवार को दम तोड़ दिया। (Explosion On Mobile Charging)
मामला उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में फरीदपुर क्षेत्र का है। पचोमी गांव के सुनील रविवार दोपहर में खेत से घर आए और अपना कीपैड फोन चारपाई पर रख दिया। उस वक्त पत्नी कुसुम कपड़े धो रही थीं। आठ माह की बच्ची नेहा प्लास्टिक से बुनी चारपाई पर सो रही थी।
इसी बीच सुनील के कहने पर आठ साल के बेटे आशीष ने सोलर पैनल से जुड़े बोर्ड में मोबाइल चार्जिंग पर लगा दिया। खास बात यह थी कि चार्जिंग के लिए मोबाइल चार्जर से कनेक्शन की जगह डायरेक्ट तार जोड़कर चार्ज करने का जुगाड़ किया हुआ था। आशीष ने चार्जिंग में लगाकर फोन सोती हुई बहन के पास चारपाई पर रख दिया।
मौसम भी गर्म था और डायरेक्ट चार्ज होने से मोबाइल तेजी से गर्म हो गया और कुछ ही देर बाद उसकी बैटरी धमाके के साथ फट गई। धमाके अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि मोबाइल का तो पुर्जा-पुर्जा बिखर गया और जिस चारपाई पर मोबाइल था, उस चारपाई का भी तकरीबन आधा हिस्सा गायब हो गया। (Explosion On Mobile Charging)
बच्ची नेहा को तो जागने का भी मौका नहीं था और उसका 90 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया। धमाका होते ही अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग भी आ जुटे।
बच्ची की हृदयविदारक चीख सुनकर कुसुम और सुनील जिस हालत में थे, वैसे ही दौड़ पड़े। दोनों बच्ची को लेकर अस्पताल दौड़े। बरेली के जिला अस्पताल में बच्ची को भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पचौमी की प्रधान बीनू देवी ने बताया, ‘मेहनत मजदूरी कर परिवार पालने वाले सुनील ने 6 महीने पहले ही मोबाइल फोन फरीदपुर के मार्केट से खरीदा था। अचानक यह हादसा हो गया। इस घटना से लोग मोबाइल से डर से गए हैं। इसको लेकर गांव के लोगों को जागरुक किया जाएगा।’
Report: Sonu Ansari
इसे भी पढ़ें: हिंदू उपासकों के मुकदमे को चुनौती देने वाली मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज
(आप हमें फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)