Indus News TV Live

Saturday, May 10, 2025
spot_img

बरेली: पुलिस महानिरीक्षक के सेवानिवृत पर पुलिस लाइन में विदाई समारोह

बरेलीः राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर उनके सम्मान में एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन पुलिस लाइन, बरेली में किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली  रमित शर्मा व  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली  अनुराग आर्य ने आईजी पुलिस महानिरीक्षक को पुष्पमाला, स्मृति चिन्ह, शाल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

विदाई समारोह में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, जनपद बरेली के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

अपर पुलिस महानिदेशक ने अपने संबोधन में पुलिस महानिरीक्षक को कहा कि आप हमारे पुलिस परिवार का हिस्सा है और सेवानिवृत्ति के बाद भी हमेशा पुलिस परिवार का हिस्सा बने रहेंगे। आपकी लोकप्रियता और आपके प्रति लोगों का स्नेह हमेशा बना रहेगा ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में आईजी सर के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा, “आपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी, और लगन के साथ किया। बरेली परिक्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।”

 

पुलिस महानिरीक्षक ने सभी सहयोगियों और अधीनस्थों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मुझे आप सभी के साथ मिलकर जनता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। मैं सेवानिवृत्ति के पश्चात भी समाज सेवा में योगदान देना जारी रखूंगा।”

 

कार्यक्रम के दौरान मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों व उपस्थित पुलिस कर्मियों ने भावुक क्षण साझा किए। समारोह का समापन पुलिस महानिरीक्षक को सम्मानपूर्वक सरकारी वाहन में विदा करने के साथ हुआ। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य, दीर्घायु, और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुये अनंत शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Recent