Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली: इफको के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना देंगे किसान, इफको ने अब तक नहीं दी ज़मीन देने वालों को नौकरी

बरेली। इफको आंवला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, इफको प्रोजेक्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों ने इफको आंवला प्रशासन के खिलाफ बड़े आंदोलन का एलान किया है। ९ जनवरी से किसान इफको आंवला प्रशासन के खिलफ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ रहे हैं। धरने के नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा किया जाएगा। किसानों ने बरेली के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इफको प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट युवा ईकाई जिलाध्यक्ष ओमशंकर सक्सेना ने बताया कि इफको प्रोजेक्ट आँवला ईकाई प्रशासन के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का अनिश्चितकालीन धरना दिनांक 11 दिसंबर 2021 से आरम्भ होकर, इफको प्रोजेक्ट आँवला ईकाई प्रशासन और जिला प्रशासन के आश्वासन पर दिनांक 27 दिसंबर 2022 को समाप्त किया गया था। उक्त धरना शान्ति व्यवस्था रखते हुए अविरत 381 दिन (लगभग 13 महीने ) चला, परन्तु इफको प्रशासन ने किसानों की जायज मांगों पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है। धरना प्रदर्शन समाप्त हुए आज 13 महीनों से अधिक हो चुके हैं। दिनांक 28 फरवरी 2023 मंगलवार को उप-जिलाधिकारी आंवला की मध्यस्ता में उप-जिलाधिकारी आंवला हस्ताक्षर युक्त इफको आंवला इकाई प्रबन्धन और भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बीच एक समझौता हुआ था। उस समझौते की शर्तों का पालन, आज लगभग तेरह 13 महीनें होने के बाद भी नहीं हो पाया है। समझौते के अनुसार इफको आंवला इकाई प्रबन्धन को सभी भूदाता कृषकों को तीन महीने में निरंतर रोजगार उपलब्ध कराना था परंतु सभी भूदाता कृषकों को तेरह महीनों में कई बार इफको आंवला इकाई से वार्ता करने पर भी सकारात्मक समाधान नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में अब हमारे पास अन्दोलन के अतिरिक्त कोई अन्य विकल्प नहीं रह गया है।

आज ग्राम सेंधा में भाकियू टिकैत गुट युवा ईकाई जिलाध्यक्ष एवं भूदाता किसान ओमशंकर सक्सेना की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। तहसील उपाध्यक्ष वीर सिंह और ब्लाक अध्यक्ष बसंत कुमार मौर्य भी बैठक में उपस्थित रहे। भारी संख्या में भूदाता किसान भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान धरने को सुचारु रूप से चलाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। ओमशंकर ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी को समय सुबह 11.00 बजे स्थान इफको आंवला पर इफको आंवला इकाई के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रारम्भ कर दिया जायेगा। आँवला तहसील के भा.कि.यू. के पदाधिकारी और प्रभावित किसान भाई इस धरना प्रदर्शन में पूरे दमखम से भाग लेंगें।


यह भी पढ़ें: मौर्य विकास संस्था बरेली ने मनाई राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले की जयंती, 20 महिलाओं को मिला विशेष सम्मान


यह भी पढ़ें: बरेली पहुंची भंते सुमित रत्न की संविधान जागरूकता रथयात्रा, हज़ारों लोगों ने किया स्वागत


यह भी पढ़ें: सपा नेता इंजीनियर अनीस अहमद खान बने अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष


यह भी पढ़ें:उर्दू अकादमी बरेली कॉलेज में करेगी सात दिवसीय बुनियादी उर्दू प्रशिक्षण कार्यक्रम


 

Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent