बरेली: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी पर रोक व सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तार हेतु एसटीएफ लखनऊ व थाना पर गठित संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 12.02.2025 को विलयधाम के पास से अभियुक्त
1 सलीम अली पुत्र कल्लू शाह निवासी अख्तियारपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उम्र 21 वर्ष व
2- व्यक्ति ने अपना नाम शराफत पुत्र अमीर खां निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उम्र 50 वर्ष को कुल 19 किलो 750 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिस सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करते हुए थाना हाजा पर मु0अ0सं0 115/2025 धारा 8/20 N.D.P.S.Act थाना इज्जतनगर जिला बरेली पर पंजीकृत कर अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद कुल 19 किलो 750 ग्राम गाँजा की (अन्तर्राट्रीय कीमत लगभग 10 लाख 75 हजार रुपये) की है।
अभियुक्त की गिरफ्तारी से नई पीढ़ी के बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगकर अवैध रुप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के नेटवर्क में भी रोक लगेंगी।
अभियुक्त से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि दोनों अभियुक्त अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए गांजा, स्मैक आदि को थोम भाव में खरीदकर कर उनकी पुडिया बनकर उन्हें हाईवे पर आ-जा रहे ट्रक। डेलापीर मण्डी सब्जी/फल आदि का सामान लेकर आने वाले ट्रक चालक आदि जो नशे के शौकीन है उनको बेचता है।
अभियुक्तों पर और भी मामले दर्ज है। इन दोनों अभियुक्तों के अलावा 2 अभियुक्त और पुलिस के संज्ञान में हैं। जिनकी तलाश जारी है।
अभियुक्तों को कौन गांजा देता है के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगेगा
इस अभियान में पुलिसकर्मी साथ रहे।
प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह थाना इज्जतनगर बरेली,उ0नि0 शिवकुमार मिश्रा थाना इज्जतनगर बरेली, उ0नि0 सतीश कुमार थाना इज्जतनगर बरेली,मु0आ0 654 दिनेश थाना इज्जतनगर बरेली,मु0आ0 736 चन्द्रहास थाना इज्जतनगर बरेली, एस.आई. राशिद अली (एसटीएफ लखनऊ),मु०आ० संदीप कुमार (एसटीएफ लखनऊ),मु०आ० सुनित (एसटीएफ लखनऊ),आ० संजय यादव (एसटीएफ लखनऊ)।