पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम पद की कमान देने की अटकलों पर हेमंत सोरेन ने तोड़ी चुप्पी
डॉ सोमनाथ आर्य, सह-संपादक, Indus News TV
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन क्या गांडेय सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी? इससे जुड़े सवालों का जवाब अब खुद हेमंत सोरेन ने दिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने उनकी पत्नी को राज्य की कमान सौंपने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि यह बीजीपी की बुनी हुई झूठी कहानी है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ समन जारी किया है।ऐसे में यह चर्चा शुरू हुई है कि अगर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया तो वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम का पद दे सकते हैं। (Hemant Soren breaks silence)
हेमंत सोरेन ने कहा, ”मेरी पत्नी के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना बीजेपी की कल्पना है । बीजेपी झूठी कहानी गढ़ रही है कि मैं सत्ता अपनी पत्नी को सौंप दूंगा।” दरअसल, जब ईडी ने हेमंत सोरेन को समन भेजा तो ठीक उसी वक्त गांडेय सीट के जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया और यह अटकलें तेज हो गईं कि यहां से कल्पना सोरेन चुनाव लड़ सकती हैं। (Hemant Soren breaks silence)
अब तक सात भेजा जा चुका है समन
ईडी ने अब तक सोरेन को 7 बार समन जारी किया है. लेकिन अब तक वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। ईडी ने उन्हें पिछले समन में यह कहा है कि वह चाहें तो अपनी पसंद की तारीख और समय बता सकते हैं ताकि अधिकारी उनका बयान रिकॉर्ड कर सकें। उधर, हेमंत सोरेन ने समन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है।
सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की बुलाई गई है बैठक
इन सबके बीच झारखंड की सत्तारूढ़ जेएमएम और उसके सहयोगी पार्टी के विधायकों की बुधवार को बैठक बुलाई गई है। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि ईडी के समन के बाद जो राजनीतिक परिदृश्य पैदा हुए हैं उस पृष्ठभूमि में बैठक बुलाई गई है। जेएमएम की ओर से सभी विधायकों से कहा गया है कि वे समय पर बैठक में पहुंचे। बैठक का आयोजन सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर किया गया है। (Hemant Soren breaks silence)
यह भी पढ़ें: ‘आदिवासी हूं तो मेरी छवि धूमिल करेंगे’: सीएम हेमंत सोरेन ने भेजा ईडी को जवाब