Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

Honour Killing: तेजाब उड़ेलकर पापा ने मार डाली अपनी मुन्नी

दुल्हन की तरह जिस्म पर कपड़े तो थे, लेकिन चेहरे पर कोई रंगत नहीं थी। जहां से निकली वह ससुराल नहीं थी और जहां जाने को कदम बढ़ रहे थे वह घर नहीं था। रोने को कंधा चाहिए था, वह भी नहीं था। पिता साथ थे, लेकिन दुलारने वाले हाथ उनके पास भी नहीं थे। भाई साथ में था, लेकिन वह राखी के बंधन को भूल चुका था। बहनोई थे, जो दीदी की ओर से दिल की हूक को समझते, लेकिन वह भी बेऔलादों जैसे हो गए। (Father Killed His Daughter)

ठिठकते कदमों के आगे अनजान रास्ता भर था, मंजिल का पता नहीं था और आखिरी सफर पर ले जाने वाले कोई और नहीं थे, अपने ही रक्त संबंधी थे। उनकी आंखों में खून उतर आया और बीच राह में जानवरों की तरह पीटकर कपड़े फाड़ दिए। जिनको अपनी झूठी इज्जत की परवाह थी और अपनी बेटी, बहन की अस्मत का कोई ख्याल न आया। बाल खींचे, गला दबाया, सांसें थमने सी लगीं तो मरा जानकर तेजाब उड़ेल दिया। शरीर के साथ हर रिश्ता झुलस गया, पूरा समाज झुलस गया।

कमबख्त सांसें फिर भी कुछ बच गईं और उन्होंने जीते जी हत्या की पूरी वारदात को बयान कर दिया।

ऑनर किलिंग की इस वारदात से पूरा जिला दहल गया, जब बेसुध, निर्वस्त्र, मरणासन्न नव विवाहिता जंगल में पड़ी मिली। बरेली पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और जान बचाने को डॉक्टर लग गए। लेकिन जिसकी शरीर और हलक में ही नहीं, आत्मा तक को तेजाब में डुबो दिया गया हो, उसको बचाने की कोशिशें नाकाम हो गईं।

मरने के बाद पोस्टमार्टम हुआ, लेकिन कंधा देने को कोई नहीं आया। मुन्नी से पहले ही सारे रिश्ते-नाते मर चुके थे, आता भी कौन। पिता के भाई आए और गांव ले जाने से बेहतर शहर के ही श्मशान में मुखाग्नि देकर फर्ज अदायगी कर चले गए।

मुन्नी के हत्यारोपी पिता और बहनोई

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में 6 दिन पहले एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के 36 घंटे के बाद घातक कैमिकल से हमला कर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने में दामाद और नाबालिग बेटे को भी शामिल किया।

बदायूं जिले के थाना बिनावर इलाके के रहने वाले देवेंद्र नामक युवक से 22 तारीख को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मुन्नी की शादी की पूरी तैयारी हुई, लेकिन मुन्नी शादी से नाखुश थी। उसने जयमाला के रिवाज के दरम्यान बगावत कर दी। दूल्हे के गले में जयमाला न डालने पर उसके साथ उसी वक्त मारपीट की गई, जिसका वहां मौजूद रहे लोगों ने वीडियो बना लिया। (Father Killed His Daughter)

दरअसल, मुन्नी गांव के ही युवक अजय से 2019 से प्रेम करने लगी। यह बात जब मुन्नी के परिवार वालों को पता चली तो उनको बहुत नागवार गुजरी और मुन्नी को यातनाएं देने लगे। तंग आकर एक दिन मुन्नी अपने प्रेमी युवक के साथ बाइक से घर छोड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि लुधियाना के पास सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिसमें मुन्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और लुधियाना के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज हुआ।

मुन्नी और अजय के संबंध सरेआम सामने आ गए, लेकिन सामंती मानसिकता के लोगों को यह रास नहीं आए। गांव के तथाकथित पंचों अजय और मुन्नी को अलग करा दिया और दोबारा न मिलने की सख्त हिदायत दी। मुन्नी एक तरह से घर में कैद हो गई। उस घुटन से वह छटपटा रही थी, लेकिन पिता तोताराम ने उसका बदायूं जिले के देवेंद्र से एक साल पहले रिश्ता पक्का कर दिया। मुन्नी तभी से इस रिश्ते का विरोध कर रही थी।

मुन्नी की एक न सुनी गई और 23 साल की मुन्नी की शादी का मुहूर्त 22 अप्रैल 2023 तय हो गया। जयमाला के समय हुई फजीहत से पिता तोताराम समेत पूरा परिवार आग बबूला था। देवेंद्र ने इंडस न्यूज से बातचीत में कहा कि फेरे भी नहीं हुए और मुन्नी को एक तरह से हमारी गाड़ी में जबरन बैठाकर विदा कर दिया।

बाद में तोताराम, उनका दामाद और नाबालिग बेटा मुन्नी को उसकी ससुराल से लेने पहुंचे। लेकिन वह मायके नहीं पहुंची। बीते सोमवार की रात ससुराल से करीब 50 किमी दूर फतेहगंज पश्चिमी इलाके में मुन्नी मरणासन्न हालत में निर्वस्त्र और तेजाब से झुलसी मिली। पिता, बहनोई और भाई उसे मरा हुआ जानकर वहां छोड़ गए। सुबह को चहल कदमी हुई तो झाड़ियों में महिला के होने की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी। पुलिस ने पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया, फिर हायर सेंटर भेजा गया। (Father Killed His Daughter)

तकरीबन 148 घंटे इलाज के बाद मुन्नी देवी ने 30 अप्रैल की रात भोजीपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। देर रात डॉ अंशुल आर्य ने मौत की पुष्टि कर दी तो अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुन्नी के ताऊ तेजपाल को थाने बुलाकर ये जानकारी दी और पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम भेजा।

मुन्नी के ताऊ तेजपाल ने Indus News 24×7 से कहा- गांव में शव नहीं ले जाएंगे, वहां कोई है नहीं और मुझे ही करना है, इसलिए यहीं सिटी श्मशान भूमि में उसका अंतिम संस्कार कर देंगे। सूत्रों का कहना है कि गांव के लोग इस घटना के बाद से पूरे परिवार के खिलाफ हो गए हैं और उन्होंने तोताराम के परिवार के किसी भी सुख दुख में साथ न देने को कहा है।

वारदात के सिलसिले में मुन्नी के प्रेमी अजय के पिता जयनारायण ने कहा,  मुन्नी काफी होनहार थी, लेकिन अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी, जबकि उसके परिवार वाले अजय से शादी के खिलाफ थे। (Father Killed His Daughter)

बेटी पर हमले के मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे पिता और बहनोई पर दर्ज मुकदमे को अब हत्या के मुकदमे में बदलने की तैयारी हो रही है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने कहा है कि इस मामले में फरार अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest : ऐसे नेता मिट्टी में मिला रहे ‘देश का गोल्ड’


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं।)
Related Articles

Recent