मुसलमानों में बुनकर समाज का अपना इतिहास है, लेकिन ये समाज तमाम उतार चढ़ाव के बीच कई तरह के भेदभाव का शिकार रहा है। शासन व्यवस्था के साथ ही मजहब के अंदर ही भेदभाव के चलते इस समाज का विकास ठहर गया। कथित ऊंची जाति के अशराफ मुसलमानों की खिदमत और संस्कृति के बोझ से इस समाज के हालात काफी खराब हो गए, यहां तक कि राजनीतिक नेतृत्व तक नहीं पनप सका। (Condition Ansari-weaver community)
कंटेंट नोट: यह वीडियो इससे पहले पसमांदा डेमोक्रेसी चैनल पर प्रसारित हो चुकी है। अब इसे इंडस न्यूज पर प्रसारित किया जा रहा है। (Condition Ansari-weaver community)