आज सारे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है इसी को देखते हुए भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय नवादा बरेली में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बोलते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर अली ने बताया कि भारत जोड़ो पार्टी भारत के सभी वर्गों को जोड़ने के लिए काम करेगी जिससे कि भारत की आजादी को बनाकर रखा जा सके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश को आजाद करने वाले सभी शहीदों को भी श्रद्धांजलि पेश की। (Independence Day was celebrated)
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नाजिम अली ने बोलते हुए कहा कि देश की आजादी बहुत बलिदानों के बाद मिली है हमें इसको ऐसे ही नहीं समझना चाहिए इसके लिए हमने बहुत कीमत चुकाई है हजारों लाखों लोगों ने शहादत दी है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव सैयद इरशाद अली, राष्ट्रीय महासचिव युवा पप्पू इब्राहिम, रानू अल्वी युवा जिला अध्यक्ष बरेली, अमन शहर अध्यक्ष युवा, अशरफ जिला सचिव, इश्तियाक जिला सचिव, आरिफ पीलीभीत जिला प्रभारी, रईस मियां जिला सचिव, अजमेरी प्रदेश उपाध्यक्ष, इत्यादि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। (Independence Day was celebrated)