मुसलमानों में मौजूद नट जाति अजीब सी परेशानी में घिरी है। हिंदू और मुस्लिम नटों का खानपान, नातेदारी, जीवन स्तर एक जैसा है, फिर भी उनकों भयंकर तरीके से सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। हिंदू नट अनुसूचित जाति में गिने जाते हैं, जबकि मुस्लिम नट ओबीसी में। (Injustice Muslim nut fraternity)
मुस्लिम समाज में भी उनको नीची जाति के तौर पर काफी भेदभाव की नजर से देखा जाता है। उनके समाज की क्या स्थिति है और वो क्या चाहते हैं, इस पर बात की है Indus News 24×7 के सलाहकार संपादक अब्दुल्ला मंसूर ने। यह वीडियो इससे पहले पसमांदा डेमोक्रेसी चैनल पर भी प्रसारित हो चुकी है। (Injustice Muslim nut fraternity)