Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

क्या गौ माता मुसलमान या फिर ईसाई है ?

Dr.B.R.Singh, Principal Scientist, IVRI

   डॉ.भाेजराज सिंह-


मैं गौभक्तों, गौरक्षको और गौसेवकों से पूछता हूं: क्या आप अपनी मां को कभी अनुपयोगी कहते हैं, या अनउत्पादक कहते हैं या माता कभी अनुपयोगी हो सकती है? अगर नहीं तो फिर आप यह कैसे सह लेते हैं की बहुत से सरकारी संस्थान बुढ़िया और बीमार गायों को अनुपयोगी या अनउत्पादक कहकर नीलाम कर देते हैं, अगर गौरक्षक सरकार और उसके संस्थान ही गौरक्षा से भागते हैं तब फिर गौ रक्षा का गाना क्यों गाते हैं? (Cow Muslim Or Christian)

क्या गौ माता मुसलमान है या इसाई जो हम उसे मर जाने पर कब्र में दफना देते है? जब गौमाता स्वर्ग सिधार जाती है तब हम गौ माता का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार क्यों नहीं करते? हम क्यों उसे ईसाई या मुसलमान तरीकों से जमीन में दफना देते हैं?

क्या कोई बता पाएगा कि सनातन संस्कृति में गौ माता का ऐसा अपमान, जैसा आज हो रहा है, कभी पहले भी हुआ है? आज गौ माता बेघर होकर रह गई है, दर-दर की ठोकरे खाती है, गौशालाओं अर्थात वृद्धाश्रम में आश्रय लेने के लिए मजबूर है, सरकार के दिए Rs. 30 या Rs.50 के दम पर जीवन यापन करने को मजबूर है, हम कैसे गौ पुत्र हैं हम कैसे गौभक्त हैं हम कैसेगौ सेवक हैं?
यह सब तो यही दिखाता है कि हम सिर्फ झूठ-मूठ के सनातनी है, झूठ-मूठ के गौभक्त, झूठ-मूठ के गौसेवक हैं, और सिर्फ दिखावटी हिंदू है, हमारा उद्देश्य ना गौरक्षा है ना गौसंवर्धन तब फिर आप ही बताओ कि हम क्या हैं? और हमारा इस झूठ-मूठ की गौसेवा और गौरक्षा के पीछे असली उद्देश्य क्या है? (Cow Muslim Or Christian)

आज ज्यादातर मुस्लिम और ईसाई देशों में गौसंवर्धन के नए-नए कीर्तिमान बन रहे हैं, भारत भी वहां से नई नई गौसंवर्धन तकनीकों, गौमाताओं और उन्नत नस्ल सांडो (पता नहीं उसे गौपिता कहूं या सहोदर) या उनके उन्नत वीर्य का आयात कर रहा है।
वहां आपको गौमाता भटकती हुई नहीं दिखेगी और ना ही उसे कोई अनुपयोगी और अनुत्पादक कहता है, कारण वहां गाय बूढी नहीं होने दी जाती, परन्तु उसकी देखभाल और उसके आराम कोई कोताही भी बर्दाश्त नहीं की जाती।
तो कभी-कभी यह विचार आता है की शायद गौमाता मुस्लिम है, या फिर ईसाई, जहां उसे और उसकी संतति को शायद बहन या बेटी या फिर शरीक़ समझा जाता है (शरीक़ को शरीक़ बर्दाश्त कम ही होता, भारत और विश्व के न्यायालयों में ज्यादातर मुकदमें शरीक़ों के मध्य ही लड़े जाते हैं और एक दूसरे की हत्या भी एक आम बात है) जो एक दूसरे को मारते हैं तो एक दूसरे के लिए मरते भी हैं? (Cow Muslim Or Christian)

माता तो एक ही होती है, उसका संवर्धन नहीं, उसकी सेवा की जाती है, वो संतान की सेवा करती है, संवर्धन भी करती है, अतः जब हमने गाय को माता बना लिया तो संवर्धन तो कहना झूठ ही होगा। शायद इसलिए हम या गौसंवर्धन के वैज्ञानिक तरीकों का विकास करते ना ही अपनाते हैं।
हाँ जहाँ तक सेवा की बात है तो उसका प्रचलन हिन्दू समाज में कम ही दिखता है, शोषण का ज्यादा। हमारे हिन्दू समाज में सेवा करने वालों (सेवादारों) का एक अलग समूह ही बना दिया गया है जिसे हम शूद्र कहते हैं, जिसे हम सम्मान देना तो दूर की बात अछूत कहकर पास बैठने पर भी परहेज करते हैं। यही तो है हमारी सनातन संस्कृति और सेवाभाव। (Cow Muslim Or Christian)

तो अब सोचिए और हो सके तो उत्तर भी दीजिये कि आप सच में गौभक्त, गौसेवक या गौरक्षक हैं या फिर यूँ ही वक्त काटते घूम रहें हैं, या फिर आपका वास्तविक इरादा गौमाता का मंदिर बनाकर पत्थर की गाय को पूजना है, जो न कभी बूढी होगी, न काटी जाएगी, न अनुत्पादक होगी, न खायेगी, न पीयेगी, न गोबर करेगी और न ही गंधयुक्त मूत्र द्वारा गंधीला वातावरण उत्पन्न करेगी, बस शांत और संतुष्ट गौमाता मंदिर में विराजमान रहेगी, जहाँ मंदिर के अंदर पुजारी और बाहर भिखारी (कुछ हनुमान रूपा बन्दर भी) हिन्दुओं से उनकी जेब में पड़ी दमड़ी, और चावल या चने के दानों पर पर नजर गड़ाए बैठे होंगे। (Cow Muslim Or Christian)

(लेखक प्रधान वैज्ञानिक हैं व इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट में महामारी डिवीजन के हेड ऑफ डिपार्टमेंट हैं, यह उनके निजी विचार हैं, ये लेख मूलरूप में डॉ.भोजराज सिंह के ब्लॉग आजाद इंडिया पर प्रकाशित किया गया है।)


यह भी पढ़ें: Jawan Movie Review: एक सनातन सत्य या फिर सनातन झूठ


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)

Related Articles

Recent