Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

यह युद्ध करते हुए, युद्ध सीखने का वक़्त है…

मनीष आजाद-

यह किताबों को कंठस्थ करने का समय है

क्योंकि किताबों को जलाने का आदेश

कभी भी आ सकता है
तानाशाह को पता है
भविष्य जलाने के लिए किताबें जलाना जरूरी है (Time To Learn Fight)
यह गीतों को याद रखने
और उनके समूहिक गान का समय है
क्योंकि गीत ही वह मंत्र है
जिसमें हम भविष्य का आहवान करते हैं
तानाशाह यह जानता है
इसलिए वह गीतों को हमारी स्मृतियों से
खुरच देना चाहता है
यह प्रेम करने का समय है
क्योंकि हर तानाशाह प्रेम से खौफ खाता है
(Time To Learn Fight)
यह समाचार को सामने से नहीं, पीछे से देखने का वक़्त है
क्योंकि तानाशाह अब समाचारों पर प्रतिबंध नहीं लगाता
बल्कि उनमें तेज़ाब भरवाता है
यह प्रश्नों को बचाने, गढ़ने और उन्हें उछालने का समय है
क्योकि तानाशाह जानता है
कि ये प्रश्न
उसके उत्तरों की महागाथा की धज्जियां उड़ा सकते हैं
यह युद्ध करते हुए, युद्ध सीखने का वक़्त है
क्योंकि तानाशाह जानता है कि
वह तभी तक सुरक्षित है
जब तक युद्ध पर उसका एकाधिकार है (Time To Learn Fight)

यह भी पढ़ें: आने वाली पीढ़ी के नाम : बर्तोल्त ब्रेख्त


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं।)

 

Related Articles

Recent