Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

जम्मू कश्मीर: उधमपुर में पिछले 8 घंटे में 2 धमाके, आतंकी साजिश का अंदेशा

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में देर रात शक्तिशाली धमाका हुआ. यह पेट्रोल पम्प सैन्य चौकी के करीब ही था. धमाके से दो बसों को नुक्सान हुआ और दो लोग घायल हो गए. यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ जब गृह मंत्री अमित शाह अक्टूबर की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं. (Jammu Kashmir Explosion Bus)

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाकों की इमारतों भी काँप गयीं. तत्काल पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और पड़ताल में जुट गए.

फिलहाल सुरक्षा बल इसे आतंकी साजिश ही माना जा रहा है. सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

रोज की तरह बस-जेके14डी-6857 शाम छह बजे पेट्रोल पम्प में पार्क कर दी गयी थी. रात करीब 10.30 बजे इस बस में जोरदार धमाका हुआ.

विस्फोट में इसी बस के कंडक्टर सुनील सिंह और एक अन्य मिनी बस के कंडक्टर विजय कुमार घायल हुए हैं. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. सुनील ने बताया कि कठुआ रूट की बस से दो नग बसंतगढ़ रूट की इस बस की छत पर रखे गए थे. वह खुद तिरपाल से सामान ढंकने के बाद बस के अंदर सोने के लिए चला गया. कुछ ही देर में जोरदार धमाका हो गया.

गौरतलब है कि जिस पेट्रोल पंप पर यह बस खाड़ी थी उसके ठीक सामने सेना की चौकी भी है. खुफिया एजेंसियां इस मामले में आतंकी हमले का संदेह जता रहे हैं. हालांकि अभी तक धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है.

इससे धमाके से कुछ घंटे पहले ही नियंत्रण रेखा से सटे पुंछ जिले में एक महिला को चार किलो आईईडी के साथ पकड़ा गया. खुफिया एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के आधार पर महिला को पुंछ नगर के बीचों-बीच परेड स्थित पार्क से पकड़ा गया. पूछताछ के लिए आरोपी महिला जैतून अख्तर और मोहम्मद रियाज नामक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है.

इसी पुंछ से सटे राजोरी जिले में गृह मंत्री शाह चार अक्तूबर को रैली को संबोधित करने वाले हैं. गृह मंत्री के दौरे से पूर्व शक्तिशाली विस्फोटक पकड़े जाने को किसी बड़ी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है.

खबर लिखे जाने तक ठीक वैसा ही दूसरा धमाका आज सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ. जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह द्वारा इस आशय की सूचना मीडिया को दी है.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड : अंकिता भंडारी केस में अब तक क्या हुआ

(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)  

Related Articles

Recent