Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

PM की तारीफ़ में झारखंड के राज्यपाल का 17 मिनट भाषण

मनातू (झारखंड)। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि झारखण्ड के राजनैतिक संकट पर है मेरी नजर है। वहीँ दूसरी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी रांची में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन नेस्टूडेंट्स के बीच गढ़े नरेंद्र मोदी के गुणगान में खूब कसीदे गढ़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ में राज्यपाल ने 17 मिनट का दिया अभिभाषण दिया। (Jharkhand Governor Praise PM)

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का यह अभिभाषण किसी मोटिवेशनल स्पीकर की तरह था। राज्यपाल ने अपना पूरा भाषण अंगरेजी में दिया। राज्यपाल का यह अभिभाषण चौंकाने वाला था, जिसमें उन्हौंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिका के पूर्व अश्वेत राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से कर दी। राज्यपाल ने कहा की दोनों नेता दुनिया के राजनैतिक इतिहास में सर्वश्रेष्ट नेता हैं, एक ट्रैन में चाय बेचकर देश का प्रधानमंत्री बना तो दूसरा जूते सीलकर।

राज्यपाल ने कहा कि देश में कोरोना काल के बाद जिस तरह के हालत बनें उसमे दुनिया के सामने आना कठिन था। लेकिन देश के महान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत बनाया। दुनिया सोच भी नहीं सकती थी कि पेंडेमिक के इस दौर से भारत की अर्थव्यवस्था कभी उबर भी पाएगी , लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का नया अभ्युदय हुआ। (Jharkhand Governor Praise PM)

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि आज युवाओं का दिन है। आज स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन है । जो अमेरिका से शिकागो में अपने भाषण से दुनिया को नयी दिशा दी। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं के चारित्रिक उत्थान पर लगातार प्रकाश डाला। उठो, जागो, और तब तक मत रुको जब तक तुम अपने लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर लेते।स्वामी विवेकानंद ने कहा था दिन में कम से कम एक बार अपने आप से बात करें।

”जब तक तुम अपने आप पर भरोसा नहीं कर सकते तब तक तुम्हें ईश्वर पर भरोसा नहीं हो सकता। जो लोग आपकी मदद करते हैं उन्हें कभी मत भूलो। पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान।”

राज्यपाल ने कहा कि आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी मनातू आते वक़्त में सड़क में गड्डें ही गड्ढे नजर आये , सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अधूरे बिल्डिंग को देखा, यह देख कर उन्हें काफी दुःख पंहुचा है, उन्हौंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति को मंच से ही सम्बोधित कर दिशा निर्देश दिया कि हर हाल में स्टूडेंट्स की यह समस्या हल होनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जुड़ने वाली रिंग रोड की सड़क हर हाल में चकाचक होगी। (Jharkhand Governor Praise PM)

राज्यपाल ने अपने बचपन कि याद को स्टूडेंट्स के बीच साझा करते हुए कहा कि यह सच है कि आज के मौजूदा दौर में भी आज विभिन्न तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, यह दुखद है लेकिन आप उस दौर के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं , जब मैं स्कूल में पढाई करता था , जब बारिश होती थी तो हमें अपने स्कूल कैंपस में खुद के बारिश के बचाये रखने से ज्यादा अपनी किताब को बारिश से भींग जाने के खतरे की ज्यादा चिंता होती थी। आज दौर बदल गया है।

राज्यपाल ने कहा कि आज के युवाओं को पता है धर्म क्या है और धार्मिक शिक्षा क्या है ? आंतरिक अनुशासन के लिए धर्म और अनुशासन जरूरी है। राज्यपाल ने स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं, प्रधानमंत्री ने अगर कहा है देश आगामी 5 साल में दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेगी तो इसके पीछे का कारण आप लोग हैं, पहले चीन हमें आँखे तरेर देता था आज चीन की इतनी हिम्मत नहीं है , आज भारत दुनिया का सबसे तेज गति से बढ़ने वाला देश है। (Jharkhand Governor Praise PM)


यह भी पढ़ें: पत्नी को सीएम पद की कमान देने की अटकलों पर हेमंत सोरेन ने तोड़ी चुप्पी

यह भी पढ़ें: ‘आदिवासी हूं तो मेरी छवि धूमिल करेंगे’: सीएम हेमंत सोरेन ने भेजा ईडी को जवाब


 

Related Articles

Recent