Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

‘कलीमुद्दीन भविष्य के विधायक’ – सपा महानगर अध्यक्ष

समाजवादी पार्टी कार्यालय बरेली पर आज नवनियुक्त प्रदेश सचिव मोहम्मद कलीमुदीन का भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत कार्यक्रम में जिला संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रदेश सचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन के सैकड़ों समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी बरेली के सभी नेताओं ने मोहम्मद कलीमुद्दीन का फूल मालाओं से स्वागत किया। युवा एवं फ्रंटल संगठन के सभी पदाधिकारी ने भी फूलमालाओं के माध्यम से मोहम्मद कलीमुद्दीन का स्वागत किया। इशारे इशारे में महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी ने कलीमुद्दीन को भविष्य का विधायक भी बता दिया। (Kalimuddin future MLA samajwadi party)

कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रदेश सचिव मोहम्मद मोहम्मद कलीमुद्दीन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का यह बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। इसी क्रम आगे बोलते हुए कलीमुद्दीन ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जब भी जो जिम्मेदारी दी पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ पूरी की है, आगे भी पार्टी जो कार्य देगी उसे मजबूती से निर्वहन करूँगा, समाजवादी पार्टी के हर कार्यक्रम आयोजनों में सक्रिय रहते हुए मैंने पार्टी के काम को हमेशा सर्वोपरि रखा है आगे भी पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ पार्टी द्वारा दिए हुए सभी कार्य किए जाएंगे।

पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने दिए राजनीति के गुर

कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने कलीमुद्दीन को प्रदेश सचिव जैसी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी एवं उनसे कहा की मैं पिछले 35 साल से राजनीति में हूँ। पूर्व मंत्री ने कलीमुद्दीन से कहा की राजनीति एक बहुत कठिन कार्य है आपको सभलकर चलना होगा। भगवत शरण गंगवार ने कहा कि युवा राजनीति में नहीं आ रहे हैं जोकि एक सोचने का विषय है उन्होंने कहा की कलीमुद्दीन को युवाओं को पार्टी से जोड़ना चाहिए। (Kalimuddin future MLA samajwadi party)

इशारे में महानगर अध्यक्ष बोले कलीमुद्दीन को आगे विधायक भी बनना है…

पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने इशारे इशारे में कहा कि एक दिन कलीमुद्दीन बरेली शहर से विधायक भी बनेंगे उन्होंने कहा की बरेली शहर की दो विधानसभा में हमारी कभी जीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा की शहर विधानसभा में जिन दो जातियों की संख्या ज्यादा बताई जाती है दरअसल वैसा है नहीं। उन्होंने कलीमुद्दीन को प्रदेश सचिव बनने पर बधाई देता हूँ, आगे महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने कहा कि कलीमुद्दीन उस पद पर भी पहुंचेंगे जैसा वह चाहते हैं, महानगर अध्यक्ष के इशारा भविष्य में कलीमुद्दीन के विधायक बनने की तरफ था। 2022 के विधानसभा चुनाव में कलीमुद्दीन ने शहर विधानसभा से विधानसभा टिकट माँगा था, लेकिन पार्टी के द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। (Kalimuddin future MLA samajwadi party)

बड़े नेताओं ने दी बधाईयां…

इसके अलावा कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह ने भी अपने विचार रखे। जिला अध्यक्ष शिवचरण एवं पूर्व एमएलसी प्रत्याशी शिव प्रताप ने कलीमुद्दीन को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया। जिला अध्यक्ष ने कहा की कलीमुद्दीन हमेशा पार्टी के लिए तन मन धन से लगे रहते हैं। (Kalimuddin future MLA samajwadi party)


यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी में बढ़ा मो. कलीमुद्दीन का कद, प्रदेश सचिव बनाए गए


 

Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent