बरेली में 17 दिसंबर को कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन का होगा आयोजन

Kayastha Marriage Introduction Conference will be organized in Bareilly on 17th December

0
175

बरेली। 17 दिसंबर 2023 को अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा विशाल चित्रांश समागम कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन मनोहर भूषण इंटर कॉलेज होने जा रहा है। (Kayastha Marriage Introduction Conference)

इस संदर्भ में प्रेस वार्ता मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में की गई। इस अवसर पर जिलाद्यक्ष/प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश राकेश कुमार सक्सेना ने बताया की वर्षों की भांति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम बृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा यह कार्यक्रम आज की युवा पीढ़ी को समर्पित होगा।

उन्होंने बताया अब तक इस सम्मेलन में 390 बॉयोडाटा, बरेली जिला ही नही बल्कि उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड आदि राज्यों से भी प्राप्त किये गए हैं। कार्यक्रम में चित्रांश मेधाबी छात्र/छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा साथ ही उन युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा,खेल आदि में अभूतपूर्व सफलता पाई है। (Kayastha Marriage Introduction Conference)

इस कार्यक्रम के मुख्य आतिथि अनिल कुमार सिन्हा होंगे, साथ ही अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के अध्यक्ष संजीव वर्मा सहित कई माननीय चित्रांश अतिथि भी पधार रहे है। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में समागम होगा। द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह होगा तथा तृतीय सत्र में युवक-युवितयों का परिचय कराया जाएगा। तदुपरांत लकी ड्रा का भी आयोजन होगा जोकि इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा। (Kayastha Marriage Introduction Conference)


यह भी पढ़ें: कल्चरल एसोसिएशन गणतंत्र दिवस पर ‘अखिल भारतीय महोत्सव’ का आयोजन करेगा, कार्यक्रम में एंट्री फ्री

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर अली ने अजमेर शरीफ के लिए भेजी चादर

यह भी पढ़ें: OBC आंदोलन के नायक, BSP नेता, पूर्व मंत्री पारस नाथ मौर्य का निधन, लखनऊ में ली अंतिम साँस


 

Previous articleसमाजवादी पार्टी में बढ़ा मो. कलीमुद्दीन का कद, प्रदेश सचिव बनाए गए
Next articleजंतर मंतर पर राष्ट्रीय रोजगार नीति को लेकर होगा बड़ा आंदोलन
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।