आसिफ अंसारी
जिस बेटे को मां ने गोद लिया था उसे पढ़ा लिखा कर किसी काबिल बनाया उसके बाद संपत्ति का वारिस बनाया वही बेटा अपनी मां का जान का दुश्मन बन गया इस बात पर की 70 साल की वृद्ध मां ने अपने बेटे को 350 सीसी रॉयल एनफील्ड बुलेट दिलाने से इंकार कर दिया उसी बेटे ने अपनी मां को रास्ते से हटाने के लिए स्क्रिप्ट लिखी और वह भी पूरी फिल्मी अंदाज में नाराज बेटे ने अपने ही हाथों से अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए सच को छुपाने लगा लेकिन पुलिस की पड़ताल में जो खुलासा हुआ है उसको सुनकर आप भी चौंक जाएंगे क्या एक बेटा बुलेट के खातिर अपनी मां की हत्या कर सकता है। (Killed mother desire bullet)
बुलेट खरीदने को लेकर मां से हुआ था विवाद बेटे ने मां को उतार दिया मौत के घाट
प्रेम नगर थाना क्षेत्र के कोहरापीर कोहाड़ापीर पुलिस चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर रहने वाले स्वर्गीय मोइन खान की पत्नी फरीदा बेगम की निर्मम हत्या कर दी गई थीं बरेली पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया. मृतका का घर बीच बाजार में है. नीचे मार्केट बना है और ऊपर फरीदा बेगम घर पर अकेले ही रहती थीं. फरीदा बेगम के पति की 10 साल पहले ही मौत हो चुकी है और उनका कोई भी संतान नहीं थी उन्होंने एक बेटे को गोद लिया जो सिर्फ महज 1 दिन का था उसका नाम रख दिया लकी। (Killed mother desire bullet)
लकी की परवरिश को लेकर फरीदा बेगम का ख्याल रखें फरीदा बेगम ने लकी को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया और अपनी संपत्ति का इकलौता वारिस बना दिया जो अलग रहता है. वो अपनी वृद्ध मां का खास ख्याल रखा था इसलिए हर दिन सुबह शाम उनके पास आता था. उसी ने 17 जनवरी को चाकू से वार करके मौत की नींद सुला दिया।
आइएमसी पार्टी मौलाना तौकीर रजा की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता डॉक्टर नफीस की रिश्तेदार थीं डॉ नफीस ने कहा कि महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उनका बेटा 17 जनवरी की शाम पांच बजे घर आया था, उस वक्त सबकुछ ठीक था. इसके बाद वो बाहर चला गया और फिर सात बजे जब घर में आया तो फरीदा बेगम की हत्या हो चुकी थी. उन्होंने किसी नजदीकी पर ही हत्या का शक जताया क्योंकि वो किसी अंजान के लिए दरवाजा नहीं खोलती थीं. (Killed mother desire bullet)
उन्होंने कहा कि जिस लकी पर पूरा विश्वास करते थे उसने पूरे फिल्मी अंदाज में बूढ़ी मां की हत्या कर दी फिलहाल घटना मैं पुलिस शुरू से ही किसी अपने का हाथ मान रही थी नफीस ने बताया कि आरोपी लकी बहुत शातिर और चालाक था और सुनियोजित तरीके से इस हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया अब उसे सजा दिलाने के लिए वो कोर्ट की पैरवी करेंगे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की रिश्तेदार
लकी ने आध्यात्मिक कातिलों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई 17 जनवरी की देर शाम फरीदा बेगम को मौत की नींद सुला दिया फिलहाल फरीदा बेगम के पास चल अचल संपत्ति भी काफी थी जिसका इकलौता वारिस लकी को बनाया गाय लकी अपनी शान और शौकत भी जीता रहा लेकिन बुलेट के खातिर मां की कोई हत्या कर मौत की नींद सुला दे पुलिस की गिरफ्त में जैसे ही लकी आया तो उसने सारा सच का बोल दिया उसने कहा कि वह अंदर अंदर कुछ चीजें खलती थी आखिरकार असली माता पिता कौन है इसको लेकर भी फरीदा बेगम से कई बार बहस हुई थी। (Killed mother desire bullet)