हापुड़, 5 अगस्त 2024: कोरी समाज के द्वारा हापुड़ में जिला अधिकारी ऑफिस के बाहर अनिश्चित कालीन धरना दिया गया, धरना करने वाले लोगों को आरोप है की जिला प्रशासन के द्वारा कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाये जा रहे हैं। धरने में राष्ट्रीय अंबेडकर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय प्रताप तंनबीना कोरी ने समाज साथ मिलकर धरने पर जाति प्रमाण न बनने का विरोध किया और जिला अधिकारी से मिलकर जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग की। (Kori community started protest)
हापुड़ में हो रहे धरने के आयोजक दिनेश कोरी ने कहा की यदि जाति प्रमाण पत्र बनाने शुरू ना किए गए तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरने में सुल्तानपुर से राष्ट्रीय अंबेडकर सेना की टीम और अलीगढ़ से जगदीश माहौर और कानपुर से राहुल कोरी, शायमु कमल, अजय आज़ाद, धीरेंदर कोरी आदि शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: सुशील गौतम बने आजाद समाज पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य
यह भी पढ़ें: सपा मीटिंग में दलित समाज के पूर्व विधायक का अपमान, बैठने को मिली प्लास्टिक की कुर्सी
यह भी पढ़ें: बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा माता रमाबाई व संत गाडगे महाराज की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई