Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

कुर्मियों ने मारी ब्राह्मणों को ठोकर, गंगवार पंडित ने करा दिया 28 कन्याओं का विवाह

लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट को लेकर कुर्मियों और ब्राह्मणों के बीच शुरू हुई रार तीखी होती जा रही है। इस बीच शहामतगंज स्थित साईं मंदिर के प्रमुख सुशील पाठक ने एक दिन पहले ही प्रेस कांफ्रेंस में अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा था कि इतनी ही दिक्कत है तो ब्राह्मणों से कर्मकांड क्यों कराते हैं। इस बयान के ठीक एक दिन बाद कुर्मी क्षत्रिय सभा ने सामूहिक विवाह समारोह में 28 जोड़ों का विवाह कराया और पंडिताई के लिए ब्राह्मणों को नहीं बुलाया, बल्कि कुर्मी समाज के ही व्यक्ति ने विवाह प्रक्रिया संपन्न कराई। (Kurmis Attacked Brahmins)

बरेली में कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा ब्रह्मपुरा स्थित सरदार पटेल स्मारक कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास पर रविवार को 16वां सर्वजातीय सम्मेलन और सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सजातीय बंधुओं संग समाज के कई सम्मानित गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता कर नव विवाहित वर–वधू को आशीर्वाद दिया।

आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, इसके बाद मंचासीन अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया तत्पश्चात शांतिकुंज के महेंद्र पाल गंगवार द्वारा मंत्रोच्चार करते हुए सभी कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह के पश्चात सभी को भोजन कराया गया और कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा गृहस्थी हेतु उपहारों का वितरण नव विवाहित जोड़ों को किया गया। (Kurmis Attacked Brahmins)

कुर्मी क्षत्रिय सभा के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार ने बताया कि कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा बीते 15 सालों से लगातार सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है, इस बार 16वां आयोजन किया गया है। इस बार 28 कन्याओं का विवाह सभा द्वारा करवाया गया है। वहीं नव विवाहित जोड़ों को उनकी गृहस्थी हेतु उपयुक्त उपहारों का भी वितरण किया गया है। (Kurmis Attacked Brahmins)

कार्यक्रम में कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर पी.पी. सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री और पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार, नवाबगंज के पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार, पूर्व मेयर सुभाष पटेल समेत कुर्मी क्षत्रिय सभा के जिला अध्यक्ष एड० के.पी. सेन गंगवार, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष प्रेम शंकर गंगवार, उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह गंगवार, महामंत्री रामऔतार गंगवार, महामंत्री एवं व्यवस्थापक आर.सी. लाल, महामंत्री मूलचंद गंगवार, कोषाध्यक्ष आलोक गंगवार, ऑडिटर एड. मनोज बाबू गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार, अरविंद पटेल, राजेश गंगवार, डॉ. उग्रसेन गंगवार, युधिष्ठर प्रसाद गंगवार, कृष्ण पाल सिंह, अमित गंगवार, खेमेंद्र पाल सिंह, तेज पाल गंगवार और भानू प्रताप गंगवार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read & Watch also: भाजपा के ब्राह्मण मेयर के विरोध में भाजपा समर्थक कुर्मियों में आक्रोश

 

Related Articles

Recent