Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

घर बैठे देख सकेंगे सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही, आज से लाइव स्ट्रीमिंग

आज से सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को webcast.gov.in/scindia/ पर देखा जा सकेगा.

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की सभी सुनवाई आज यानि 27 सितंबर से लाइव स्ट्रीम होंगी. आज से संविधान पीठ की सभी सुनवाइयों का सीधा प्रसारण आम लोग मोबाइल, कम्प्यूटर, टीवी आदि पर देख सकेंगे. (Live streaming Supreme Court)

26 सितंबर 2018 को इंदिरा जयसिंह ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में ही यह मुकदमा जीता था कि उच्चतम न्यायालय अपनी कार्यवाही को लाइव क्यों नहीं दिखाता. इन कार्यवाहियों में जनता से छिपाने वाली क्या बात है. भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की एकल पीठ ने इस मामले में दिए गए महत्वपूर्ण फैसले में कार्यवाही के लाइव टेलीकास्ट या वेबकास्ट पर ऐतिहासिक निर्णय दिया था. फैसले में कहा गया था कि सूरज की रोशनी सबसे अच्छा कीटाणुनाशक है.

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को अपना ही फ़ैसला लागू करने में 1461 दिन लग गए. लेकिन यह एक नए युग की शुरुआत है. आज से सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को webcast.gov.in/scindia/ पर देखा जा सकेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने इस ऐतिहासिक निर्णय को ऐसे समय में लागू करने का फैसला लिया है जब संविधान पीठ में कई महत्वपूर्ण मुकदमों की सुनवाई चल रही है. इनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानि ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी आरक्षण की संवैधानिक वैधता, भोपाल गैस त्रासदी में मुआवजे का अपर्याप्त होना, बोहरा समुदाय के बहिष्करण का अधिकार जैसे मामले शामिल हैं.

सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही के सीधे प्रसारण की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जल्दी ही एक नया प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा, फिलहाल यह अस्थायी व्यवस्था है. (Live streaming Supreme Court)

Related Articles

Recent