Indus News के दिल्ली एनसीआर संवाददाता विवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने असम के लोकसभा सांसद नवा कुमार सरनिया से Exclusive बातचीत की…
Highlights
इंडियन रीजनल पार्टी फ्रंट के नेशनल कन्वेनर हैं नवा कुमार सरनिया
2024 के लोसभा चुनाव के लिए कर रहे फ्रंट का गठन – नवा सरनिया
असम के आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं नवा कुमार सरनिया
OBC, SC, ST पार्टियों को इकठ्ठा करके फ्रंट का गठन कर रहे सरनिया
नवा कुमार सरनिया बोले की बहुजन मिशन को आगे लेकर जाना है
दिल्ली में आयोजित की गयी थी फ्रंट की प्रेस कांफ्रेंस
नवा कुमार सरनिया बोले की पहले हमारी लड़ाई NDA से है
इंडिया गठबंधन से भी अभी हमारा कोई बातचीत नहीं है
नवा कुमार सरनिया बोले कांग्रेस को बुनियादी मुद्दे उठाने चाहिए
(Front for 2024 Lok Sabha Elections)