Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका और उसकी माँ को काट डाला फिर कोतवाली पहुंचा

उत्तराखण्ड : ऊधम सिंह नगर जिले के औद्योगिक शहर काशीपुर में दिनदहाड़े महिला व उसकी मासूम बेटी की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देकर हत्यारा खुद बांसफोड़न चौकी पहुंचा जुर्म क़ुबूल करने के बाद सरेंडर कर दिया. (Lover Killed Mother Daughter)

काशीपुर के अलीखां मोहल्ले में दिनदहाड़े मां-बेटी की इस हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. 45 साल की ननिया पत्नी रईस अपनी 22 वर्षीय बेटी शिबा साथ काशीपुर के अलीखां में रहती थी. ननिया का पति और बेटा खाड़ी देश में काम करते हैं. आज करीब पौने 11 बजे मोहल्ले का ही सलमान धारदार हथियार लेकर ननिया के घर पहुंचा. उसने पहले सड़क पर ही शिबा का गला रेत दिया उसके बाद खून से सना हथियार लेकर घर के भीतर घुसा और वहां शिबा का भी गला बेरहमी से रेत दिया.

मौके पर जुटी भीड़

शुरुआती जांच में सलमान और शिबा के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. सलमान को लग रहा था कि शिबा उसे धोखा दे रही है. आज उसके सिर पर खून सवार हो गया हो। उसने पहले घर के बाहर सड़क पर ही शिबा को मौत के घाट उतारा उसके बाद माँ  भी मार डाला. फिलहाल जांच जारी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Lover Killed Mother Daughter)

इसे भी पढ़ें : देहरादून में व्यक्ति ने माँ, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की

(ऐसी खबरों और रिपोर्ट के लिए आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं) 

Related Articles

Recent