बरेली: बरेली के बाकरकंज क्षेत्र में जो रुहेलखंड का सबसे बड़ा मांझा निर्माण केंद्र माना जाता है। हादसे के समय फैक्ट्री में मांझे को धारदार बनाने के लिए केमिकल तैयार किया जा रहा था। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि गंधक और शीशे से तैयार किए जा रहे इस केमिकल में अचानक विस्फोट हो गया। इसी दौरान अतीक रजा, फैजान और सरताज वहीं मौजूद थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
धमाके की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और अफरातफरी मच गई। विस्फोट के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने देखा कि अतीक रजा और उनके बेटे फैजान की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि कारीगर सरताज की सांसें चल रही थीं। पुलिस और स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस हादसे ने मृतकों के परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस ने फैक्ट्री से केमिकल के नमूने एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में इसे एक औद्योगिक दुर्घटना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।