Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

दरगाह आला हजरत से जुड़े मौलाना शहाबुद्दीन को मिली जान से मारने की धमकी

बरेली: पीएफआई की गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाने पर मौलाना शहाबुद्​दीन रजवी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में मौलाना ने एसएसपी बरेली से कार्रवाई की गुहार की लगाकर सुरक्षा मांगी है। (Associated Received Death Threats)

मौलाना शहाबुद्​दीन रजवी हाल ही गठित ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मौलाना लंबे वक्त से दरगाह आला हजरत से भी जुड़े हैं। वह केंद्र सरकार से PFI संगठन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर आवाज उठा चुके हैं और अभी जब बैन लगा तो सरकार की खुलकर तारीफ की। (Associated Received Death Threats)

जान से मारने की धमकी के बाद मौलाना शहाबुद्​दीन दहशत में आ गए हैं। उन्होंने एसएसपी से फोन करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में मौलाना शहाबुद्​दीन रजवी ने बताया है कि लगभग 2 महीने से मुसलसल पीएफआई की कट्टरपंथी विचारधारा के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं, इसक़ो लेकर गुरुवार को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। (Associated Received Death Threats)

गौरतलब है, मौलाना शहाबुद्दीन पिछले काफी वक्त से मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं और लगातार किसी ना किसी बात को लेकर अपना बयान जारी करते रहे हैं। उर्स-ए-आला हजरत के दौरान उन्होंने एक नया संगठन भी बनाया, तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश को लेकर भी तंज करके भी सुर्खियों आए। मौलाना शहाबुद्दीन ने एक अपना बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाएं। (Associated Received Death Threats)


इसे भी पढ़ें : प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका और उसकी माँ को काट डाला फिर कोतवाली पहुंचा


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं) 

Related Articles

Recent