Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या

शनिवार देर शाम माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 17 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हत्या की सनसनीखेज वारदात की हर आमोखास की जबान पर चर्चा है। सियासी गलियारे में या तो खामोशी है या दबी जबान से छिटपुट ऐतराज़। (Murder Atiq and Ashraf)

ऐसे में बहुजन आंदोलन का प्रमुख चेहरा व बामसेफ नेता वामन मेश्राम ने खुलकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकृत पेज पर लाइव आकर वामन मेश्राम ने वारदात को भाजपा का योजनाबद्ध व संगठित अपराध की मिसाल करार दिया।

उन्होंने कहा, इस वारदात को अंजाम देकर भाजपा 2024 के चुनाव में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है। जिस तरह पुलिस की मौजूदगी में लाइव मर्डर हुआ, यह संविधान की हत्या है। (Murder Atiq and Ashraf)


यह भी पढ़ें: यूपी के इस गांव में बाबा साहेब के चेहरे पर लगाई कालिख


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं।)

Related Articles

Recent