शनिवार देर शाम माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 17 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हत्या की सनसनीखेज वारदात की हर आमोखास की जबान पर चर्चा है। सियासी गलियारे में या तो खामोशी है या दबी जबान से छिटपुट ऐतराज़। (Murder Atiq and Ashraf)
ऐसे में बहुजन आंदोलन का प्रमुख चेहरा व बामसेफ नेता वामन मेश्राम ने खुलकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकृत पेज पर लाइव आकर वामन मेश्राम ने वारदात को भाजपा का योजनाबद्ध व संगठित अपराध की मिसाल करार दिया।
उन्होंने कहा, इस वारदात को अंजाम देकर भाजपा 2024 के चुनाव में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है। जिस तरह पुलिस की मौजूदगी में लाइव मर्डर हुआ, यह संविधान की हत्या है। (Murder Atiq and Ashraf)