Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

आने वाली पीढ़ी के नाम : बर्तोल्त ब्रेख्त

तुम, जो इस सैलाब से बच निकलोगे
जिसमें डूब रहे हैं हम,
जब भी बोलना हमारी कमजोरियों के बारे में, (Name of coming generation)
तो ख्याल रखना
इस अंधियारे दौर का भी
जिसने बढ़ावा दिया उन कमजोरियों को.
जूतों से भी ज्यादा मर्तबा बदले हमने देश,
वर्ग युद्ध में, निराश-हताश
जब सिर्फ नाइंसाफी थी और कोई मजम्मत नहीं. (Name of coming generation)
और हमें अच्छी तरह पता है
कि नफरत, कमीनगी के खिलाफ भी
चेहरे को सख्त कर देती है.
गुस्सा, नाइंसाफी के खिलाफ भी
आवाज़ को तल्ख़ कर देता है.
उफ़, हम जो इस दुनिया में
हमदर्दी की बुनियाद रखना चाहते थे
खुद ही नहीं हो पाये हमदर्द. (Name of coming generation)

यह भी पढ़ें: सपा नेत्री सम्युन ख़ान ने दी योगी सरकार को ये चुनौती


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं।)

Related Articles

Recent