बामसेफ के वामन मेश्राम धड़े की नई रणनीति
बोल पिचासी, जय मूलनिवासी। बामसेफ के कार्यक्रमों में यह नारा अरसे से गूंजता आ रहा था। लेकिन अब यह नारा लगना बंद होगा और नया नारा लगेगा, बोल 91…लेकिन अगली लाइन क्या होगी, इसको गढ़ने की कोशिश हो रही है। कुछ नारे गढ़ भी लिए गए हैं, मसलन, 91 प्रतिशत ने ठाना है, विदेशियों काे भगाना है। (New strategy Vaman Meshram)
मतलब, मूंछ बड़ी रखने या घोड़ी पर चढ़ने, बरात निकालने पर जो ठाकुर साहब लोग कांड कर देते रहे हैं, वे अब दलितों के भाई हुए और गले लगेंगे। योगी आदित्यनाथ बौद्ध धर्म की एक धारा के हैं और हिंदू देवता राम भी बामसेफ से जुड़े संगठन के बैनर पर नजर आने लगेंगे। अब दलित सिर्फ पढ़ाकू बनकर ब्राह्मणवाद के खिलाफ नहीं बोलेंगे, बल्कि सड़क पर आंदोलन खड़ा करेंगे। (New strategy Vaman Meshram)
बामसेफ के वामन मेश्राम धड़े की नई रणनीति बहुजन आंदोलन के बीच चर्चा का विषय बन गई है। क्या है यह रणनीति, इस पर भारत मुक्त मोर्चा के अधिवेशन के अंतिम दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने इंडस न्यूज से बातचीत की, आप भी सुनिए, क्या कहा उन्होंने- (New strategy Vaman Meshram)