बरेली: बरेली क्षेत्र के आंवला सांसद के सांसद प्रतिनिधि अनुज मौर्य क्षेत्र के भ्रमण के बाद घर वापस लौट रहे थे, 17 फरवरी को घर वापस लौटते समय रात 9 बजे सिटी शमशान भूमि रोड बॉर्डर किला थाना सीबी गंज सुभाष नगर पर कुछ लुटेरे जो बाइक से थे। उन्होंने सांसद प्रतिनिधि पर पीछे से हमला कर दिया सांसद प्रतिनिधि का फोन और पैसे लूट कर भाग गए जिसकी शिकायत करने के लिए सांसद प्रतिनिधि जब थाना सुभाष नगर गए तो वहां उपनिरीक्षक देवेंद्र राठी द्वारा उल्टा डराया और धमकाया गया की वो लूटपाट की शिकायत ना करके गुमशुदगी की शिकायत करें तभी मैं आपकी एफआईआर लिखूंगा अन्यथा नहीं लिखूंगा इसीलिए सांसद प्रतिनिधि ने उनके दबाव में आकर चोरी की एफआईआर कराई लेकिन बरेली पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।
सांसद प्रतिनिधि का कहना है, क्षेत्र में ऐसी घटनाएं आए दिन इस रोड पर होती रहती है पुलिस प्रशासन बिल्कुल भी संज्ञान नहीं लेता है और जब भी कोई शिकायत करने जाता है तो जनता को डरा धमकाकर गुमशुदगी की एफआईआर करने को कहा जाता है जिससे लुटेरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और लूटपाट की घटना चरम पर है जब नेता लोग सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा इससे पता चलता है कि भाजपा प्रशासन की व्यवस्था कितनी खराब है।