बरेली: ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह बरेली के आई एम ए हाल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम प्रदेश के कोऑर्डिनेटर अनुराग एम सारथी के अध्यक्षता व कार्यक्रम का संचालन भी कोऑर्डिनेटर अनुराग एम सारथी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम आई एम ए हाल में एप्जा जिला अध्यक्ष अरविंदर सिंह मिक्की, जिला कमेटी पदाधिकारी
व अन्य दुष्यंद्र कुमार, सुमित श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, राहुल सक्सेना, शिवी शर्मा, पवन त्रिपाठी, अनुराग शर्मा, रजनेश, शहाबुदीन, विकल्प कुदेशिया, मनोज मौर्य ,आशीष मैसी, इरशाद रजा, अभिनय रस्तोगी आदि । कार्यक्रम में तहसील नवाबगंज, फरीदपुर, आंवला, मीरगंज, बहेड़ी, बरेली सदर समेत सभी तहसीलों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इनको संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा ने जोश भरते हुए कहा पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है परंतु सरकार के द्वारा इसको अछूता छोड दिया गया है अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा इस चौथे स्तंभ को कोई भी आर्थिक मदद, सुरक्षा, शिक्षा आदि सहित सभी प्रकार की सुविधाऐं नहीं दी जाती है इसके लिए उन्होंने मीडिया निर्वाचन क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए बीड़ा उठाया है जिसे वह हर संभव संपन्न करके ही दम लेंगे इस कार्य के लिए उन्हें पत्रकारों के एकत्रित होने के सहयोग की आवश्यकता है। प्रत्येक जिले से मीडिया का एक प्रतिनिधि विधानसभा से लेकर लोकसभा राज्यसभा तक जाना चाहिए।
जिससे वह पत्रकारों का दुख दर्द वहां तक पहुंचा सके इसी क्रम में प्रदेश के कोऑर्डिनेटर अनुराग एम सारथी ने अपने संबोधन में पत्रकारों के साथ होने वाले उत्पीड़न पर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया और कहा सरकार द्वारा शिक्षक चुनाव होता है, स्नातक का चुनाव होता है तो मीडिया निर्वाचन निर्धारित क्यों नहीं किया जा सकता इसके लिए हम सबको मिलकर लड़ना होगा और इसको पूर्ण करने में साथियों का सहयोग चाहिए जिसके लिए साथियों ने हुंकार भर के समर्थन किया।
साथ ही सरकार बेरोजगारो को सरकार बेरोजगारी भत्ता, किसानों को किसान सम्मान निधि देती हैं। तो फिर पत्रकारो के लिए भी पत्रकार सम्मान निधि की मांग की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंचासीन अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया सबसे पहले पत्रकारों की टीमों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सर्किट हाउस पहुंचकर जोरदार स्वागत किया महानगर में एक विशाल कार्यक्रम हुआ जिसे देखकर प्रशासन भी अचंभित रह गया।