पुलिस स्मृति दिवस: जानिए, यह दिन क्यों मनाया जाता है
-विजय शंकर सिंह
कर्तव्यपथ पर शहीद पुलिसजनों की स्मृति में जो पिछले एक वर्ष में वीरगति को प्राप्त हुए हैं हम यह दिवस उन्हें समर्पित करते हैं।आज 21 अक्टूबर है, आज का दिन हम पुलिसजन पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं। जनसेवा का उच्च आदर्श, हृदयंगम किये अनेक पुलिसजन प्रतिवर्ष कर्तव्यपथ का अनुगमन करते हुए वीरगति को प्राप्त होते रहे हैं। इनकी कीर्ति और यशोगाथा समय के साथ नष्ट नहीं होती है अपितु अविरल अनुप्राणित करती रहती है। (Police Commemoration Day)
भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख का जनहीन छेत्र 15000 फीट की ऊँचाई पर हिमालय की हिम मंडित शिखरों के मध्य जहां सामान्य सुविधाओं की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, 21 अक्टूबर,1959 के दिन भारत तिब्बत सीमा के पास गश्त करती सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी पर चीनी सैनिकों ने घात लगा कर हमला बोला और हमारे 10 जवान वीर गति को प्राप्त हो गए। (Police Commemoration Day)
इस घटना का सूचना पाकर, सारा देश स्तब्ध रह गया, इन्हीं वीर जवानों की याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को हम पुलिसस्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं, शत शत नमन आप से अनुरोध है की आप इस स्मृति दिवस पर हमारे साथ दिवंगत साथियों के लिए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। (Police Commemoration Day)
सूरा सो पहचानिए लड़े दीन के हेत, पुर्जा पुर्जा कट मरे कबहूँ न छाडे खेत !
(लेखक रिटायर्ड आईपीएस हैं और ये लेखक के निजी विचार हैं )
(लोक माध्यम से साभार)