बरेली: थाना बारादरी पुलिस द्वारा चौकी जोगी नवादा क्षेत्र से अवैध अफीम के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार जिसके कब्जे से 40 ग्राम अफीम नाजायज बरामद, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 04 लाख रूपये हैं।पु
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के निर्देशन में थाना बारादरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना व चैकिंग के दौरान दिनांक 25.01.2025 को अभियुक्त फरदीन पुत्र अशरुद्दीन नि० करी मस्जिद के पास जोगी नवादा थाना बारादरी बरेली हाल निवासी शाहनूरी मस्जिद के पास जोगी नवादा थाना बारादरी उम्र 30 वर्ष को नयी कलोनी रामलीला ग्राउन्ड के पास सम्राट अशोक नगर से मय 40 ग्राम अफीम व एक अदद मोबाईल VIVO कम्पनी सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर दिनांक 25.01.2025 को मु0अ0सं0-0073/2025 धारा 8/20 NDPS एक्ट बनाम फरदीन पुत्र अशरुद्दीन के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम, पता गिरफ्तार अभियुक्त व अपराधिक इतिहासः –
1. अभियुक्त फरदीन पुत्र अशरुद्दीन नि० करी मस्जिद के पास जोगी नवादा थाना बारादरी बरेली हाल निवासी शाहनूरी मस्जिद के पास जोगी नवादा थाना बारादरी उम्र 30 वर्ष
मु0अ0सं0-0073/2025 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना बारादरी बरेली