Sunday, May 18, 2025
spot_img

बरेली कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम के द्वारा एकदिवसीय द्वितीय शिविर का आयोजन

बरेली 13 फरवरी: बरेली राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम के एकदिवसीय द्वितीय शिविर का आयोजन भाभा हर्बल पार्क बरेली कॉलेज बरेली में किया गया।शिविर का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर इग्नू बरेली कॉलेज बरेली केंद्र के संयोजक व समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर रविंद्र कुमार बंसल तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव यादव द्वारा पुष्पार्चन द्वारा किया गया।(Student Unit-I in Bareilly College)

प्रो.रविंद्र बंसल ने एक दिवसीय शिविर में मौजूद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि माता-पिता व घर के बड़े बुजुर्ग यह चाहते हैं की छात्र-छात्राओं का पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी हो । यह व्यक्तित्व विकास राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से ही संभव हो सकता है।एन.एस.एस का उद्देश्य समाज सुधार के साथ-साथ स्वयं के व्यक्तित्व का विकास भी करना है।(Student Unit-I in Bareilly College)

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक की शुरुआत स्वयं के कार्य से होती है अर्थात हम अपने स्वयं के कार्य खुद करें ना कि अपने माता-पिता से अपने कार्य करने के लिए कहें। एनएसएस का स्वयंसेवक आम नागरिक तथा सरकार के बीच एक सेतु है जो सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मलिन बस्तियों, मोहल्लों तथा गांवों तक पहुंचाता है इसलिए जितना अधिक हम जागरूक होंगे उतना ही हमारा समाज भी जागरूक होगा।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव यादव ने आभार व्यक्त किया एवं सुबह के सत्र के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने भाभा हर्बल पार्क की साफ- सफाई की, जिसके उपरांत सभी स्वयंसेवक शिविर स्थल कालीबाड़ी मलिन बस्ती गये जंहा लोगों की समस्याओं को एकत्रित किया।


यह भी पढ़ें: सपा आंवला लोकसभा प्रभारी अगम मौर्य ने मकर संक्रांति पर आयोजित किया खिचड़ी भोज, हज़ारों की संख्या में पहुंचे लोग

यह भी पढ़ें:सपा नेता इंजीनियर अनीस अहमद खान बने अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: SC, ST, OBC एवं मज़दूर संगठनों ने आयोजित किया यू.पी एजेंडा सम्मलेन, भूमिहीनों के लिए मांगी 1 एकड़ जमीन


Related Articles

Recent