Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

बरेली: अखिल भारतीय नृत्य एवं नाट्य समारोह की रूपरेखा तैयार

बरेली: ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सैय्यद सिराज के निवास पर आयोजित की गई। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन व जिला समारोह समिति द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस पर होने वाले अखिल भारतीय नृत्य एवं नाट्य समारोह के कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
संरक्षक मोहम्मद नबी ने स्वर्गीय जे. सी. पालीवाल जी के साथ राष्ट्रीय पर्वों पर ध्वजारोहण के विषय में अपने संस्मरणों को बताया। महासचिव सुनील धवन ने स्थानीय संजय गाँधी कम्युनिटी हॉल में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी में लगे हुए साथियों का उत्साहवर्धन किया।
संस्था के अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने श्रीमती इफ्फत सिराज को जिलाध्यक्ष के पद की घोषणा की और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद सैनी ने कहा कि मातृशक्ति की कल्पनाओं को इफ्फत सिराज पूर्ण करेंगी। कॉर्डिनेटर प्रदीप मिश्रा ने सभी साथियों को मिठाई खिलाकर बधाई दीं। इस अवसर पर दिलशाद, मिराज आदि उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने सभी का आभार प्रकट किया।

 


यह भी पढ़ें: कल्चरल एसोसिएशन गणतंत्र दिवस पर ‘अखिल भारतीय महोत्सव’ का आयोजन करेगा, कार्यक्रम में एंट्री फ्री

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर अली ने अजमेर शरीफ के लिए भेजी चादर

यह भी पढ़ें: अंबेडकर केंद्र पर समन संघ की विशाल संगीति आयोजित की गई, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग


Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent