रिपोर्टर – मनोज कुमार मौर्य, सिटी रिपोर्टर, बरेली
बरेली: बरेली में भारत जोडो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. नासिर व बौद्ध भिक्षु द्वारा बदायूं के मझिया में बौद्ध विहार तोड्ने को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है। ज्ञापन देने के लिये जा रहे लोगों और भिक्षु संघ के लोगों को पुलिस प्रशासन ने उनके कार्यालय पर ही रोक लिया और लोगों का ज्ञापन लेने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट खुद उनके कार्यलय पहुंचे और लोगों को सांत्वना दी।
रैली में भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली एवं , राष्ट्रीय महासचिव नाजिम अली, भिक्षु थेरोपानन्द। संघनायक, प्रदेश अध्यक्ष ,भिक्षु बुद्ध मित्र , भिक्षु जीवक ज्योति, भिक्षु अक्षयदीप, भिक्षु शील रतन, बौद्धाचार्य नरेन्द्र बौद्ध, एवं पार्टी सचिव इरशाद अली, प्रदेश प्रभारी फिरोज खान, प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेरी शाह, प्रदेश सचिव मौलाना शफात अली, प्रदेश सचिव रोहित रॉबर्ट, जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष हनीफ इदरीसी, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार राठौर, जिला सचिव अशरफ अल्वी, सतपाल कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष गुड्डू इश्तियाक, बदायूं प्रभारी नायाब अली, सज्जाद अल्वी अजर अली दिलशाद जीशान, युवा नेता मोहम्मद तैमूर अली शाह, जिला सचिव बन्ने अल्वी, कार्यालय अध्यक्ष कासिम अल्वी, मकसूद अल्वी, महानगर उपाध्यक्ष बडडन अल्वी, रहीस मियां, जफर अली, अली भाई, शान मोहम्मद वार्ड अध्यक्ष जोगी नवादा, फरजान खान, महेंद्र पाल राठौर, नदीम अली, निसार अली, याकूब अली, जौहरी आसिफ अल्वी, राशिद अली, दिलशाद अल्वी, अमन अल्वी, इशरत अली, आफताब अली, रेहान खान इत्यादि लोग मौजूद रहे।