Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

“द इंडियन लेनिन बाबू जगदेव” फिल्म के पोस्टर और गाने हुए रिलीज

गया/अरवल, 2 फरवरी: भारत के महान समाजवादी नेता अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी की जयंती के मौके पर कुर्था में विशाल जगदेव मेला तथा पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में “द इंडियन लेनिन बाबू जगदेव” हिन्दी फीचर फिल्म के पोस्टर और लीड गाने को रिलीज किया गया। फिल्म के डायरेक्टर प्रेम कुमार विद्यार्थी ने बताया कि जगदेव बाबू की जीवनी पर आधारित यह फिल्म युवाओं के वरदान साबित होगी। उन्होंने न सिर्फ 90 प्रतिशत के लिए सर्वस्व न्योछावर किया बल्कि बिहार, झारखण्ड, यूपी एवं पूरे देश की राजनीतिक दशा बदल दी। (Jagdeo Prasad movie poster released)

वहीं प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि यह फिल्म खासकर युवा ही नहीं पूरे परिवार के साथ गरीब दबे कुचले लोग के अलावा महिलाएं, युवा सभी लोग बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। जल्द ही यह फिल्म आस पास के सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। मेला के आयोजकों ने माला और अंगवस्त्र देकर अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने मूवी का गाना “चलो लड़ें लड़ाई हम आर पार की” बड़े ध्यान पूर्वक सुना और सराहना की।

इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जगदेव प्रसाद के सुपुत्र नागमणि, फिल्म निर्माण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मौर्य, प्रो. वंदना कुमारी, उपेंद्र पथिक, विनोद विरोधी, कृष्णा प्रसाद दिवाकर, डॉ विनोद कुमार सिन्हा, राहुल कुमार, अमरजीत एलेक्स, संजय यादव, निशांत कुमार, सुभाष कुमार, संजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे एवं हजारों की संख्या में अर्जक संघ, शोषित समाज दल के नेतागण और समर्थक मौजूद रहे। (Jagdeo Prasad Movie poster released)


यह भी पढ़ें: बौद्ध भिक्षु अनागारिक धम्मपाल के कारण विश्व धर्म संसद में बोल पाए विवेकानंद

यह भी पढ़ें: अहिच्छत्र बौद्ध स्तूप को भू-अभिलेखों में दर्ज़ करने की उठी मांग, तहसील प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने

यह भी पढ़ें: ईरान में मरियम एवं मार्जिया को मुसलमान से ईसाई बनने पर जेल क्यों भेज दिया गया?

यह भी पढ़ें: कुम्भ बौद्धों का मेला है, ब्राह्मणों का नहीं, महान बौद्ध सम्राट हर्षवर्धन ने की थी कुम्भ मेले की स्थापना

यह भी पढ़ें: महाविद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी और भेदभाव एक गंभीर समस्या


Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent