Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में “स्पेक्ट्रा 2025” के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

रिपोर्ट – मनोज कुमार मौर्य, सिटी रिपोर्टर, बरेली

बरेली: बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आगामी तीन दिवसीय खेल महोत्सव “स्पेक्ट्रा 2025” के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्राचार्य डॉ. पुष्पेंद्र कन्नौजिया थे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन 27 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न इनडोर और आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं जैसे क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम और शतरंज आदि का आयोजन किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. शैलेन्द्र वर्मा, डॉ. प्रशांत गुप्ता और डॉ. साक्षी भटनागर ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर दिया। कार्यक्रम का आयोजन साबिल अंसारी द्वारा किया गया, और इसकी देखरेख असिस्टेंट प्रोफेसर सनी पटेल ने की।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य छात्रों और विश्वविद्यालय समुदाय को इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट की जानकारी देना और खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाना है। “स्पेक्ट्रा 2025” का लक्ष्य छात्रों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। कुलपति डॉ. लता अग्रवाल ने सभी को बधाई दी और भविष्य में ऐसे ही कार्यक्रमों के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में अजय उपाध्याय, आदित्य पांडे, प्रांजल गंगवार, विनीत राठौर भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में हेलेन चक्रवात ने मचाई तबाही

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदेश, जेएसएससी परीक्षा में पेपर लीक हुआ तो सीधे भेज देंगें जेल

यह भी पढ़ें: संविधान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के राज्यपाल को बर्खास्त किया जाए- शाहनवाज़ आलम


Related Articles

Recent