Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

बरेली: रेलवे सफाई कर्मी की संदिग्ध स्थिति में मौत 

बरेली: इज्जतनगर रेलवे कर्मचारी कैलाश चंद का शव रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिलने से स्थानीय लोगों और परिजनों में हड़कंप मच गया है। जानकारी में पता चला मृतक (कैलाश चंद) रेलवे में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थे, दो दिन से लापता थे। उनकी पत्नी बीना ने 6 फरवरी को थाना इज्जतनगर में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मंगलवार सुबह इज्जतनगर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद जीआरपी व पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान कैलाश चंद के रूप में की गई। परिजनों को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका जताई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।

थाना जीआरपी द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कैलाश चंद के परिजनों का कहना है कि जिस रास्ते पर उनका शव मिला, वहां से अक्सर उनका आना-जाना होता था। इस घटना ने स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।

Related Articles

Recent