लखनऊ/बदायूं। रिपोर्ट – संतोष शाक्य। समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की नई सूची जारी की गई है जिसमें बदायूं के डॉ. राकेश प्रजापति को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की सभी कार्यकारिणी भंग कर दी गई थी और आज तक सभी पद खाली चल रहे थे जिसे अखिलेश यादव ने पुनर्गठित करना शुरू कर दिया है। (Rakesh Prajapati made special invitee member)
अति पिछड़ी जातियों का सम्मान
राकेश प्रजापति को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाना समाजवादी पार्टी अति पिछड़ी जातियों को सम्मान देने की योजना भी नजर आती है। जैसा कि गौरतलब है कि पिछले 2-3 चुनाव से अति पिछड़ी जातियां लगातार भारतीय जनता पार्टी को वोट देती आ रही है। कुम्हार जाति से आने वाले राकेश प्रजापति को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाकर अखिलेश यादव ने भाजपा के कुम्हार वोट में भी सेंधमारी करने की कोशिश की है।
राकेश प्रजापति ने जाहिर की खुशी
पार्टी के द्वारा विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर राकेश प्रजापति ने खुशी जाहिर की है उन्होंने अखिलेश यादव सहित सभी बड़े नेताओं का आभार व्यक्त किया है। राकेश प्रजापति ने बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का भी आभार व्यक्त किया है इसके साथ-साथ इकबाल शेरवानी का भी आभार व्यक्त किया है। राकेश प्रजापति का कहना है कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। अब यह देखने का दिलचस्प होगा कि राकेश प्रजापति अति पिछड़ी जातियों का कितना वोट समाजवादी पार्टी को ट्रांसफर करवा पाते हैं।
24 के चुनाव की तैयारी
सभी पार्टियों 2024 की चुनाव की तैयारी में जुट गई है समाजवादी पार्टी का कार्यकारिणियों का गठन शुरू कर देना भी 2024 की तैयारी का आगाज ही दिख रहा है। हालांकि अभी समाजवादी पार्टी उस जोर-शोर से चुनाव में नहीं उतरी है जैसे भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है। यह देखना भी बेहद दिलचस्प होगा कि किस तरह समाजवादी पार्टी अपनी कार्यकारिणीयों में विभिन्न जाति वर्गों को हिस्सा देकर राजनीतिक संतुलन बनाती है। (Rakesh Prajapati made special invitee member)